हाजीपुर में अंग्रेजी शराब फैक्ट्री का पुलिस ने किया भंडाफोड़, 1180 लीटर स्पिरिट के साथ ढक्कन-स्टीकर बरामद
हाजीपुर में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक अंग्रेजी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। मौके से भारी मात्रा में स्पिरिट ढक्कन और स्टीकर बरामद हुए। एक टेंपो चालक गिरफ्तार किया गया जो पहले भी शराब मामले में जेल जा चुका है। फैक्ट्री से लालगंज महुआ और मुजफ्फरपुर में स्पिरिट की सप्लाई होती थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जागरण संवाददाता, हाजीपुर। मध निषेध टीम पटना की गुप्त सूचना के आधार पर सदर थाने की पुलिस ने चंद्रालय स्थित एक बंद पड़े सर्विसेज सेंटर में संचालित अंग्रेजी शराब फैक्ट्री का उद्वेदन किया है।
मौके से भारी मात्रा में स्पिरिट, शराब का ढक्कन, स्टीकर एवं अन्य सामग्री बरामद की गई है। वहीं, एक टेंपो चालक सदर थाना क्षेत्र के सिसौनी रजौली निवासी रामेश्वर राय के पुत्र मंजय राय को गिरफ्तार की गई है। उसकी टेंपो जब्त कर ली गई है।
जानकारी के अनुसार गिरफ्तार मंजय राय पहले भी शराब मामले में जेल जा चुका है। इस मामले में पुलिस ने टेंपो चालक मंजय राय, बलवा कुंवारी निवासी मुकेश कुमार और टेंपो मालिक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की।
पूछताछ में पता चला है कि यहां से लालगंज, महुआ, मुजफ्फरपुर सहित अन्य जगहों पर स्पिरिट और तैयार शराब की सप्लाई की जाती थी। यहां कई महीनों से शराब फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा था और इसकी भनक सदर थाने की पुलिस को नहीं थी।
सदर एसडीपीओ-वन सुबोध कुमार ने बताया कि मद्य निषेध पटना से गुप्त सूचना मिली थी कि एक डाला बॉडी टेंपो में स्पिरिट लोड कर हाजीपुर से महुआ की ओर जा रहा है। इसके बाद महुआ मोड़ के निकट वाहन जांच लगाई गई।
इसी दौरान एक डाला बॉडी टेंपो आती दिखाई देने पर उसे रोकने का इशारा किया गया तो उसका चालक तेजी से टेंपो लेकर भागने लगा। जिसे गाड़ी से पीछा कर दिग्घी पावर हाउस पुलिया के पास रोककर चालक सहित पकड़ लिया गया।
पकड़ाया चालक मंजय राय, पिता राम ईश्वर राय, ग्राम सिसौनी रजौली, थाना सदर हाजीपुर, जिला वैशाली का रहने वाला बताया जा रहा है। टेंपो की तलाशी में इसके डाला के अंदर 35 लीटर वाले 06 गैलन में भरा 210 लीटर स्पिरिट बरामद हुई।
इस संबंध में मंजय राय से पूछताछ करने पर उसने बताया की बलबा कुंवारी निवासी मुकेश कुमार का देवराज पथ के आगे चंद्रालय स्थित बंद पड़े सर्विसिंग सेंटर के भीतर में गोदाम है। वह राहुल तिवारी, पिता स्वर्गीय रविंद्र तिवारी, ग्राम चंद्रालय, थाना सदर हाजीपुर, जिला वैशाली से किराये पर लिया हुआ है।
वहां से स्पिरिट लेकर महुआ जा रहा था। उस गोदाम की चाबी भी उसके पास थी। इसके बाद चंद्रालय स्थित बंद पड़े सर्विसिंग सेंटर के गोदाम की तलाशी ली गई तो गोदाम से 35 लीटर वाले 22 गैलन में 770 लीटर स्पिरिट एवं 20 लीटर वाले 10 प्लास्टिक डिब्बे में 200 लीटर स्पिरिट बरामद हुई। गोदाम से बरामद स्पिरिट की कुल मात्रा 1180 लीटर है।
उन्होंने बताया कि गोदाम से एक बारे में मैक ड्वेल नंबर का 375 ढक्कन, एक बोरे में इंपीरियल ब्लू व्हिस्की 375 एमएल का 21 सेट स्टीकर, एक बोरे में मैक ड्वेल नंबर वन वन 750 एमएल का 608 सेट स्टीकर एवं एक बोरे में सिग्राम अंकित प्लास्टिक का 800 स्टीकर बरामद किया गया है।
इसके बाद टेंपो सहित अन्य सामग्रियों को जब्त कर लिया गया है। गिरफ्तार मंजय राय पर काजीपुर और मद्य निषेध थाने में पहले से शराब के मामले दर्ज हैं। इस मामले में सदर थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।