Vaishali News: बहन के देवर से था अफेयर, ससुराल बुला मां और प्रेमी संग मिलकर कर दी पति की हत्या
सारण जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र में एक युवक की ससुराल में संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से सनसनी फैल गई। परिजनों ने पत्नी और सास पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने पत्नी को हिरासत में ले लिया है। आरोप है कि पत्नी का अपनी बहन के देवर से प्रेम प्रसंग था और उसने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी।

जागरण संवाददाता, हाजीपुर। सारण जिले के सोनपुर थाने के शिकारपुर में ससुराल में एक युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से सनसनी फैल गई। यहां बड़ी संख्या में लोग जुट गए, वहीं पुलिस भी पहुंच गई।
मृतक वैशाली जिला बेलसर थाने के माधोपुर निवासी दुखी महतो के 24 वर्षीय पुत्र सुनील महतो बताया गया है। युवक के परिवार वालों ने उसकी पत्नी, सास एवं अन्य लोगों पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक की पत्नी और सास को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
घटना के संबंध में मृत युवक के चचेरे भाई इंदल महतो ने बताया कि सुनील महतो की शादी 03 साल पहले सोनपुर के शिकारपुर नया टोला निवासी विनोद महतो की पुत्री मूर्ति कुमारी के साथ हुई थी।
शादी के बाद से ही उसकी पत्नी ससुराल में नहीं रहना चाहती थी एवं अधिकतर अपने मायके में रहती थी। पिछले दिनों उसकी पत्नी फोन कर उसे ससुराल बुलाई थी। जहां अपनी मां और प्रेमी के साथ मिलकर युवक की गला दबाकर हत्या कर दी।
महिला अपनी बहन के देवर से प्रेम करती थी। उसका प्रेमी वैशाली जिले के पातेपुर क्षेत्र का रहने वाला है। महिला अपने प्रेमी के साथ मिलकर 03 महीने पूर्व अपने पति के साथ मारपीट भी की थी। वह पति को जान से मारने की धमकी भी देती थी।
बताया गया है कि बुधवार को पत्नी ने फोन कर सुनील महतो को यह कहकर अपने मायके बुलाई थी कि वह उसके साथ वापस ससुराल जाएगी। सुनील के पहुंचने से पहले ही वह अपने प्रेमी को घर पर बुलाकर रखी हुई थी।
आरोप है कि गत देर रात उसकी पत्नी, उसके प्रेमी, मां सुगिया देवी, भाई विकास और सुखानंद के साथ मिलकर सुनील की गला दबाकर हत्या कर दी।
गुरुवार की सुबह उसके गांव के लोगों ने सुनील की हत्या कर दिए जाने की जानकारी उसके परिवार वालों को दी। जानकारी मिलते ही लोग शिकारपुर पहुंचे और बेड पर पड़े शव देखकर इसकी सूचना सोनपुर थाने की पुलिस को दी।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दी है। पोस्टमार्टम के बाद स्वजन शव लेकर गांव चले गए हैं।
शिकारपुर गांव में एक युवक की ससुराल में शव मिलने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया गया। इसमें युवक के घर वालों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है। मृतक की पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। अभी तक आवेदन नहीं मिला है। - स्वर्ण सुप्रिया, प्रभारी थानाध्यक्ष, सोनपुर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।