Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वैशाली के महुआ में कपड़ा दुकान में भीषण आग... 36 लाख रुपये का कपड़ा व अन्य सामान जलकर खाक

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 06:23 PM (IST)

    महुआ थाना क्षेत्र की मिर्जानगर पंचायत के डोगरा चौक के समीप शुक्रवार की सुबह एक कपड़े की दुकान में भीषण आग लग गई। इस घटना में करीब 9600 रुपये नगद सहित लगभग 36 लाख रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई।दुकान से उठती आग की लपटें व धुएं के गुबार को देखकर वहां काफी संख्या में आसपास के लोग जुट गए।

    Hero Image
    महुआ में कपड़ा दुकान में लगी भीषण आग, 36 लाख रुपये का कपड़ा व अन्य सामान जले

    संवाद सहयोगी, महुआ(हाजीपुर)। महुआ थाना क्षेत्र की मिर्जानगर पंचायत के डोगरा चौक के समीप शुक्रवार की सुबह एक कपड़े की दुकान में भीषण आग लग गई। इस घटना में करीब 9600 रुपये नगद सहित लगभग 36 लाख रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई। मौके पर जुटे स्थानीय लोगों और अग्निशमन विभाग की घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। अगलगी का कारण बिजली का शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की सुबह सुबह महुआ-देसरी मार्ग के डोगरा चौक पर वस्त्र वाटिका नामक कपड़े की दुकान में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। दुकान से उठती आग की लपटें व धुएं के गुबार को देखकर वहां काफी संख्या में आसपास के लोग जुट गए। घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई।

    सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। स्थानीय लोगों की मदद से अग्निशमन विभाग की टीम ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जबतक आग पर काबू पाया जाता, तब तक दुकान में रखा कपड़ा व अन्य सामान जल कर नष्ट हो चुके थे।

    दुकानदार सूरज कुमार, पिता रामकुमार चौधरी, ने बताया कि अगलगी की इस घटना में लगभग 36 लाख रुपये की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई। अगलगी में दुकान का फर्नीचर, टेबल, काउंटर, कुर्सी, बैटरी, सीसीटीवी कैमरे, पंखे, लाखों रुपये के महंगे कपड़े, नकद 9600 और जरूरी कागजात भी जल कर नष्ट हो गए। कपड़े की दुकान में लगी आग की सूचना पर मोहम्मद इम्तियाज, राजकमल जायसवाल समेत अन्य लोग पहुंचे और उन्होंने गहरी संवेदना व्यक्त की।