Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाजीपुर में भीषण सड़क हादसा: बस और टेंपो की टक्कर में 4 लोगों की मौत, 7 घायल

    By Ravikant kumarEdited By: Krishna Bahadur Singh Parihar
    Updated: Tue, 09 Dec 2025 11:14 PM (IST)

    हाजीपुर-लालगंज मार्ग पर कंचनपुर धनुषी के पास बस और टेंपो की टक्कर में 4 लोगों की मौत हो गई और 7 घायल हो गए। दुर्घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। पु ...और पढ़ें

    Hero Image

    दुर्घटनाग्रस्त बस। फोटो जागरण

    जागरण संवाददाता, हाजीपुर। हाजीपुर-लालगंज मुख्य मार्ग पर करताहां थाना क्षेत्र के कंचनपुर धनुषी में मंगलवार की सुबह लगभग साढ़े आठ बजे बस और टेंपो के बीच सीधी टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई।

    टेंपो पर बैठे अन्य सात लोग घायल हो गए। मृतकों की पहचान काजीपुर थाना क्षेत्र के श्यामाचक गांव निवासी मो. शफीक के 25 वर्षीय पुत्र मो. दिलशेर, वैशाली थाना क्षेत्र के रहीमपुर जगदीश गांव निवासी शंभू शाह के 25 वर्षीय पुत्र राजगीर कुमार, लालगंज थाना क्षेत्र के मथुरापुर निवासी 45 वर्षीय दिलीप राय और वैशाली थाना के मंसूरपुर निवासी कमरू जमा आजाद के रूप में हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस की तेज रफ्तार हादसे का कारण है। वहीं, टेंपो पर क्षमता से दोगुने 11 लोग सवार थे, चालक सीट पर भी दो यात्री थे। हादसे के बाद बस से भ्रमण को पटना जा रहे बच्चों में चीख-पुकार मच गई, सभी घबराकर हड़बड़ी में उतरे, पुलिस ने सभी को दूसरे वाहन से हाजीपुर भिजवाया। सभी सुरक्षित हैं।

    बड़ी बात यह कि छह वर्ष 10 माह पुराने रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 31 पीए 5789 वाले टेंपो के फिटनेस समेत सारे कागजात फेल हैं। फिर भी वह नियमित हाजीपुर व लालगंज के बीच सवारियां ढो रहा था। हालांकि, लगभग ढाई वर्ष पुरानी बस (रजिस्ट्रेशन संख्या बीआर 06 पीएफ 6883) के सारे कागजात दुरुस्त हैं।

    हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने लगभग एक घंटे तक सड़क जाम कर दी और अनियंत्रित गति में परिचालन व ओवरलोडिंग पर रोक नहीं लगाने का आरोप लगा पुलिस व प्रशासन के खिलाफ भड़ास निकाली। लोगों ने कहा कि टोल टैक्स बचाने को हाजीपुर-लालगंज रोड पर भारी वाहनों का दबाव बढ़ गया है, इससे छोटे वाहनों, साइकिल सवारों व पैदल राहगीरों पर खतरा बढ़ गया है।

    पुलिस ने समझाकर सड़क जाम हटवाया। मौके पर वीभत्स दृश्य उत्पन्न था, बुरी तरह क्षतिग्रस्त टेंपो के यात्री सड़क पर इधर-उधर गिरे पड़े थे। कोई कराह रहा था, किसी की सांसें थम चुकी थीं। चारों ओर खून पसरा था। बड़ी संख्या में आसपास के लोग जुट गए।

    घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए साधन की तलाश की जाने लगी, इसी बीच स्थानीय थाना की पुलिस और सदर-2 एसडीपीओ गोपाल मंडल पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से सभी को सदर अस्पताल भेजा। एसडीपीओ ने बताया कि एक घायल रंजीत राम को नाजुक स्थिति में पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है।

    घायलों में शामिल टेंपो चालक की पहचान नहीं हो सकी है। बस व टेंपो को जब्त कर लिया गया है। बस चालक की तलाश की जा रही है। टेंपो चालक हाजीपुर के रामाशीष चौक स्थित स्टैंड से सवारी लेकर लालगंज की ओर जा रहा था, जबकि बस मधुबनी से लालगंज के रास्ते हाजीपुर की ओर आ रही थी।