Hajipur News: उत्तराखंड सोना लूट का मुख्य आरोपी समेत चार बदमाश हाजीपुर से गिरफ्तार, हथियार और चरस भी बरामद
उत्तराखंड सोना लूट के मुख्य आरोपी अविनाश कुमार उर्फ बॉस को गिरफ्तार कर लिया गया है। अविनाश के साथ तीन और बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। यह गिरफ्तारी वैशाली पुलिस के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है। सभी आरोपी मादक पदार्थ बेचने के लिए हाजीपुर से महुआ जा रहे थे। गैंग में शामिल बदमाशों की पहचान हो चुकी है।

जागरण संवाददाता, हाजीपुर। Hajipur News: एसटीएफ के सहयोग से सदर थाना की पुलिस ने मलमला चंवर से उत्तराखंड सोना लूट कांड के मुख्य अभियुक्त समेत चार बदमाशों को देसी कट्टा, जिंदा कारतूस, 2.15 किलो चरस और एक कार के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए बदमाश अविनाश कुमार उर्फ बॉस उत्तराखंड में हुए सोना लूट कांड का मुख्य अभियुक्त बताया गया है।
मुख्य आरोपी अविनाश के ऊपर 1 लाख रुपये इनाम था घोषित
उत्तराखंड पुलिस द्वारा अविनाश के ऊपर एक लाख रुपए के इनाम घोषित किया गया था। यह जानकारी एसपी हर किशोर राय ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी। एसपी ने बताया कि बीते गुरुवार की रात करीब 01:45 बजे सदर थाना गश्ती वाहन दल को बिहार एसटीएफ की टीम के द्वारा सूचना दी गई कि एक काले रंग की कार में कुछ बदमाश अवैध हथियार व मादक पदार्थ चरस के साथ हाजीपुर-महुआ मुख्य मार्ग में अंबेडकर छात्रावास के तरफ रोड मे पहुंचकर बड़ी अपराधिक घटना को अंजाम दे सकते हैं।
सभी बदमाश कार से उतरकर भागने लगे
सूचना प्राप्त होते ही सदर थाना गश्ती वाहन व एसटीएफ दल द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए उक्त स्थल मलमला चंवर नहर पुलिया के पास पहुंचा तो देखा की एक कार सामने से आ रही है, जिसे सशस्त्र बल के द्वारा रुकने का इशारा किया गया। लेकिन सभी लोग कार से उतरकर भागने लगे।
बदमाशों के पास से मादक पदार्थ और हथियार बरामद
भागते हुए चारों बदमाश राकेश कुमार उर्फ मुन्ना, धर्मेन्द्र कुमार,मयंक राज उर्फ अंगु एवं अभिनाश कुमार उर्फ बॉस को पकड़ लिया गया। एक व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। पकड़ाए बदमाशों से तलाशी के क्रम में राकेश कुमार उर्फ मुन्ना के पास से 1.130 किलोग्राम मादक पदार्थ चरस, अभिनाश के पास से 1.085 किलोग्राम मादक पदार्थ चरस, धर्मेन्द्र कुमार के पास से एक लोडेड देशी कट्टा, मयंक राय के पास से एक लोडेड देशी कट्टा बरामद किया गया।
उक्त कार को जप्त कर लिया गया। गिरफ्तार बदमाशों से जब पूछताछ की गई तो उनके द्वारा बताया गया की ये लोग मार्ग में लूट की योजना एवं मादक पदार्थ की बेचने हेतु हाजीपुर से महुआ रोड की तरफ जा रहे थे। इस संदर्भ में सदर थाना प्राथमिकी दर्ज कर सभी अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। इस गैंग में शामिल अन्य बदमाशों की पहचान हो चुकी है। जिनकी गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी की जा रही है।
गिरफ्तार बदमाश का नाम एवं पता
- धर्मेन्द्र कुमार, पिता रघुनाथ ठाकुर, ग्राम कुआरी पुसा रोड, जिला- समस्तीपुर।
- राकेश कुमार उर्फ मुन्ना, पिता स्वर्गीय नरेश राय, ग्राम दिग्गी कला पश्चिमी, थाना-सदर
- मयंक राज उर्फ अंगू, पिता उमेश राय, दिग्गी कला पश्चिमी, थाना-सदर
- अभिनाश कुमार उर्फ बॉस, पिता उमा राय, दिग्गी कला पश्चिमी, थाना सदर, जिला- वैशाली
गिरफ्तार किए गए बदमाश अविनाश कुमार उर्फ बॉस का अपराधिक इतिहास है। उसके विरुद्ध पटना जिले के अगम कुआं थाना में कांड संख्या 177/20 एवं हवाई अड्डा थाना पटना में कांड संख्या 174/20 दर्ज हैं। वही उत्तराखंड कोतवाली थाना कांड संख्या 520/23 में वांछित है। गिरफ्तार किए गए अविनाश उर्फ बस उत्तराखंड में हुए ज्वैलरी लूट कांड का मुख्य अभियुक्त है। उत्तराखंड पुलिस द्वारा उक्त बदमाश पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित है।
गिरफ्तार किए गए राकेश कुमार उर्फ मुन्ना का आपराधिक इतिहास है। उसके विरुद्ध सदर थाना में कांड संख्या 469/21 एवं 1022/21 दर्ज है।
गिरफ्तार किए गए मयंक राज उर्फ अंगू का अपराधिक इतिहास है। उसके विरुद्ध सदर थाना में कांड संख्या 185/20 एवं 05/21 दर्ज है। मयंक राज सदर थाना के कांड संख्या 29524 एवं 333/24 में वांछित है।
बरामद समान
दो देसी कट्टा
दो जिंदा कारतूस
2.215 किलोग्राम चरस
एक कार
ये भी पढ़ें
Patna News: डीजी शोभा ओहटकर के नाम पर ठगी, मोबाइल नंबर से किया जा रहा था खेला; FIR हुई दर्ज
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।