Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hajipur News: हाजीपुर में एक साथ 27 बदमाशों को क्यों गिरफ्तार किया गया? सामने आई बड़ी वजह, SP खुद उतरे मैदान में

    Hajipur News बिहार के हाजीपुर में पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय के नेतृत्व में चलाए गए विशेष अभियान के तहत जिले की पुलिस ने 27 आरोपितों को गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। एसपी ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि जिले के विभिन्न थाना एवं ओपी क्षेत्र में पुलिस ने अभियान चलाकर बदमाशों को गिरफ्तार किया।

    By Ravikant Kumar Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Wed, 26 Jun 2024 03:50 PM (IST)
    Hero Image
    हाजीपुर में एक साथ 27 बदमाश गिरफ्तार (जागरण)

     जागरण संवाददाता, हाजीपुर। Hajipur News: पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय के निर्देशन में चलाए गए विशेष अभियान के तहत जिले की पुलिस ने हत्याकांड, चोरी, दुष्कर्म, पुलिस पर हमला, अपहरण, वारंटी, उत्पाद अधिनियम एवं अन्य कांडाें में 27 आरोपितों को गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। एसपी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को जिले के विभिन्न थाना एवं ओपी क्षेत्र में पुलिस ने अभियान चलाकर आरोपितों को गिरफ्तार किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसपी ने बताया कि हत्याकांड में दो, दुष्कर्म के मामले में एक, पुलिस पर हमला में 10, अपहरण कांड में एक, चोरी के मामले में दो, वारंटी पांच, अन्य कांड में एक, उत्पाद अधिनियम में पांच आरोपितों की गिरफ्तारी की गई है। अभियान के दौरान जिले में पांच कुर्की वारंट का निष्पादित किया गया।

    जिला में विशेष छापेमारी अभियान चलाकर 4.5 लीटर देसी शराब शराब बरामद किया गया। जिला में वाहन जांच अभियान चलाकर वाहन चालकों से 01 लाख 73 हजार रुपया जुर्माना वसूला गया है। बताया गया कि यह अभियान जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में निरंतर जारी रहेगा।

    ये भी पढ़ें

    Samrat Chaudhary: सम्राट चौधरी ने कह दी लालू के दिल पर चोट लगने वाली बात, सियासत हुई तेज; अब क्या करेगी RJD?

    Tejashwi Yadav: 'पीएम कहेंगे चुपचाप पुल गिरते देखो नहीं तो....', तेजस्वी के बयान से सियासी भूचाल, अब क्या करेगी BJP?