Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा हाजीपुर, बदमाशों ने गल्ला कारोबारी पिता-पुत्र को मारी गोली; लोगों ने किया हंगामा

    Updated: Sat, 24 May 2025 09:08 PM (IST)

    हाजीपुर के महुआ में बेखौफ बदमाशों ने गल्ला व्यापारी विनोद चौधरी की लूट के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी और उनके पुत्र राहुल कुमार को घायल कर दिया। स्था ...और पढ़ें

    Hero Image
    घटनास्थल पर जुटी लोगों की भीड़। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, हाजीपुर। महुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत महुआ बाजार में बेखौफ बदमाशों ने गल्ला व्यापारी की लूट के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी।

    वहीं, व्यापारी के पुत्र को गोली मारकर घायल कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद मौके से भागने के दौरान स्थानीय लोगों ने एक बदमाश को पकड़ लिया। वहीं, मौके पर बाइक छोड़कर अन्य दो बदमाश भागने में सफल रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतक गल्ला व्यवसायी विनोद चौधरी बताया गया है। घायल उनका पुत्र राहुल कुमार को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

    घटना की जानकारी मिलते ही महुआ थाना अध्यक्ष राजेश रंजन, एसडीपीओ कुमारी दुर्गा शक्ति सहित कई थाना की पुलिस पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई।

    घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने हंगामा किया। घटनास्थल से पुलिस ने पकड़े गए बदमाश को बगल के एक गोदाम में ले जाकर रखा है।

    मिली जानकारी के अनुसार एक बाइक पर सवार तीन बदमाश गल्ला व्यापारी के दुकान पर पहुंच कर लूट-पाट के दौरान गोलीबारी शुरू कर दिया। जिसमें गल्ला व्यापारी विनोद चौधरी एवं उनके पुत्र राहुल को गोली मार दिया। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग जुट गए।

    इलाज के लिए दोनों को अस्पताल में लाया गया। डॉक्टर ने जांच के बाद विनोद चौधरी को मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल राहुल कुमार का इलाज चल रहा है। घटनास्थल पर तनाव का माहौल है।

    महुआ सहित आधा दर्जन थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई में जुटी है। स्थानीय लोग घटनास्थल पर काफी हंगामा कर रहे हैं।

    इस संबंध में एसपी ललित मोहन शर्मा ने बताया कि महुआ बाजार में गल्ला व्यापारी के दुकान पर बदमाशों ने पिता पुत्र को गोली मार दिया। विनोद चौधरी की मौत हो गई। उनका पुत्र घायल बताया गया, जिसका इलाज चल रहा है। भागने के दौरान एक बदमाश को पकड़ लिया गया है। पूरे मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है।