वैशाली में डकैती का साजिश नाकाम, देसी पिस्तौल के साथ 4 बदमाश गिरफ्तार
हाजीपुर में पुलिस ने नाइपर संस्थान के पास वाहन जांच के दौरान चार बदमाशों को गिरफ्तार किया। उनके पास से देसी पिस्तौल कट्टा कारतूस और मैगजीन बरामद हुए। पूछताछ में पता चला कि वे एक कोरियर कंपनी को लूटने की योजना बना रहे थे। एक बदमाश मौके से फरार हो गया जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। सभी गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

जागरण संवाददाता, हाजीपुर। स्थानीय औद्योगिक क्षेत्र थाने की पुलिस ने नाइपर संस्थान के पास वाहन जांच के दौरान देसी पिस्तौल, एक कट्टा, 19 कारतूस और 02 मैगजीन के साथ कार सवार चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।
इस दौरान एक बदमाश भीड़ का फायदा उठाकर कार से उतरकर भाग निकलने में सफल हो गया। इस मामले में एसआई अनिल कुमार पांडेय ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। गिरफ्तार सभी बदमाशों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
एसडीपीओ सदर-वन सुबोध कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर बताया कि गिरफ्तार बदमाश पुलिस पूछताछ में बताया है कि वह एक कोरियर कंपनी लूटने के उद्देश्य से निकले थे। जिसे घटना से पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया।
एसडीपीओ ने बताया कि एसआई अनिल कुमार पांडेय संध्या गश्त कर रहे थे। इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि चार-पांच बदमाश एक कार से डकैती करने के उद्देश्य से चकसिकंदर से हाजीपुर की तरफ जा रहे हैं। इसके बाद नाइपर के निकट वाहनों की जांच पड़ताल शुरू की गई।
इस दौरान चकसिकंदर की तरफ से एक सलेटी रंग की चारपहिया वाहन आती दिखाई दी। जिसे रोकने का इशारा किया गया तो चालक भागने का प्रयास किया। लेकिन उसे पकड़ लिया गया। इस दौरान बदमाश भीड़ का लाभ उठाकर फरार हो गया। लेकिन कार में बैठे चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ में उसने अपना नाम-पता बिदुपुर थाने के पकौली निवासी सचिन कुमार, भगवानपुर के ईशान कुमार, महुआ थाने के बेलकुंडा निवासी सुमित कुमार एवं काजीपुर थाने के दौलतपुर चांदी निवासी प्रियरंजन कुमार उर्फ गब्बर सिंह बताया। वहीं, भागने वाला का नाम रोहित कुमार थाना बिदुपुर बताया गया।
कार की तलाशी में चालक प्रेमरंजन उर्फ गब्बर सिंह के बगल वाली सीट के नीचे स्लाइडर में छिपाकर रखे मेड इन यूएसए 7.65 एमएम मैगजीन सहित पिस्तौल, दो मैगजीन, 18 पीस 7.6 एमएम पिस्तौल का जिंदा कारतूस, एक देसी कट्टा, एक पीस जिंदा कारतूस और चारों के पास से एक-एक मोबाइल बरामद की गई। इन लोगों ने बताया कि वह यहां डकैती करने के उद्देश्य से निकले थे।
गिरफ्तार किए गए बदमाशों का नाम और पता
- सचिन कुमार पिता स्वर्गीय विश्वनाथ सिंह, ग्राम पकौली थाना विदुपुर
- ईशान कुमार पिता रघुवीर तिवारी ग्राम प्रतापटांड थाना भगवानपुर
- सुमित कुमार पिता स्वर्गीय मनोज सिंह साकिन बेलकुंडा थाना महुआ
- प्रियरंजन कुमार सिंह उर्फ गब्बर सिंह पिता स्वर्गीय नंदकुमार सिंह साकिन दौलतपुर चांदी थाना काजीपुर
कार से भागे हुए बदमाश का नाम पता
- रोहित यादव पिता संजय राम ग्राम पकौली थाना-बिदुपुर
बरामद सामान
- एक देसी पिस्तौल हत्या में प्रयुक्त
- एक देसी पिस्टल
- एक देसी कट्टा
- 21 जिंदा कारतूस
- दो मैगजीन
- एक कार
- पांच मोबाइल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।