Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार ओलंपिक एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी का गठन

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 18 Oct 2020 06:22 PM (IST)

    बिहार ओलंपिक एसोसिएशन की एक बैठक रविवार को आयोजित की गई। बैठक के दौरान पूरे बिहार के सभी जिलों से बिहार ओलंपिक एसोसिएशन एवं जिला एसोसिएशन से जुड़े पदाध ...और पढ़ें

    Hero Image
    बिहार ओलंपिक एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी का गठन

    जागरण संवाददाता, हाजीपुर :

    बिहार ओलंपिक एसोसिएशन की एक बैठक रविवार को आयोजित की गई। बैठक के दौरान पूरे बिहार के सभी जिलों से बिहार ओलंपिक एसोसिएशन एवं जिला एसोसिएशन से जुड़े पदाधिकारी उपस्थित हुए। बैठक समाप्ति के उपरांत बिहार ओलंपिक एसोसिएशन के 2020-2024 के लिए नए कार्यकारिणी का गठन किया। इस दौरान चुनाव पर्यवेक्षक के रुप भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन के डा. मधुकांत पाठक एवं रिटर्निंग ऑफिसर के रूप में रिटायर्ड प्रिसिपल जिला जज जयप्रकाश सिंह उपस्थित थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्थानीय अनामिका सभागार में आयोजित बैठक के उपरांत चुनाव का कार्य वरीय अधिवक्ता विनयचंद्र झा की देखरेख में संपन्न कराया गया। इस दौरान सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन कर लिया गया। नवगठित कार्यकारिणी में बिहार ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष के रूप में पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी एवं सचिव मो. मुस्ताक अहमद चुने गए। वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए रामाशीष प्रसाद सिंह, रवीन्द्र प्रसाद सिंह, रामविलास पांडेय, मो. ओबैदुल्लाह, दिलीप कुमार यादव, मुकेश राय, अजय कुमार एवं पंकज कुमार चुने गए। सहायक सचिव सैयद इम्तियाज हुसैन, कुमार विजय सिंह, राम उदय सिंह एवं अंशा को जबकि कोषाध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा को बनाया गया। एक्सक्यूटिव काउंसिल के सदस्य रामापति सिंह, सुरेश प्रसाद सिंह, अब्दुल करीमी, मनोज कुमार, लियाकत अली, मो. इकबाल अख्तर, राजेश कुमार साह, ब्रजकिशोर शर्मा, देवकीनंदन लाल कर्ण, एसएम जफर इकबाल, संतोष कुमार, रजनी अलंकार एवं संजय पाठक चुने गए है। वही आजीवन अध्यक्ष के रुप में प्रसेनजीत मेहता, चेयरमैन प्रदीप कुमार, एसोसिएट उपाध्यक्ष संतोष भारत, एसोसिएट सहायक सचिव सैयद एकराम अहमद, एसोसिएट काउंसिल सदस्य मोहन कुमार सिन्हा को नामित किया गया है। चुनाव के उपरांत आगत अतिथियों को प्रतिक चिन्ह एवं चादर देकर तथा नवगठित कार्यकारिणी के सदस्यों को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से डॉ. दामोदर प्रसाद सिंह, महेश प्रसाद सिंह, राकेश प्रकाश सिंह, धीरज कुमार, इकबाल हयात खान, वीरेन्द्र कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, पवन कुमार सिंह, मो. नन्हे खां, राजेश कुमार सिंह, संतोष कुमार सिंह, वरुण कुमार सिंह एवं मो. शमशेर आदि उपस्थित थे।