हाजीपुर में ट्रक और हाइवा की टक्कर, आग लगने से चालक पिता-पुत्र सहित 3 की मौत; सड़क पर जाम
हाजीपुर में रंगीला चौक के पास हाइवा और ट्रक की टक्कर में आग लगने से दो ट्रक चालकों समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। महुआ से गेहूं लेकर आ रहे ट्रक और बालू लेकर जा रहे हाइवा में टक्कर हुई जिसके बाद ट्रक में आग लग गई। दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। इस हादसे के कारण सड़क पर लंबा जाम लग गया।

जागरण संवाददाता, हाजीपुर। हाजीपुर महुआ रोड सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत रंगीला चौक के निकट हाइवा और ट्रक की टक्कर हो गई। टक्कर के बाद ट्रक में आग लग गई और जलकर दो ट्रक चालक सहित तीन की मौत हो गई। मौके पर अफरातफरी मच गई। हादसे की सूचना पर आसपास के लोग जुट गए।
स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी सदर थाने की पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलते ही सदर एसडीओ रामबाबू बैठा, सदर वन एसडीपीओ सुबोध कुमार सदर थाना अध्यक्ष यशोदा नंद पांडे घटना स्थल पर पहुंच गए।

हादसे की सूचना दमकल कर्मियों को दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही पांच दमकल की टीम मौके पर पहुंच गए। दमकल कर्मी आग पर काबू बुझाने में जुटे। घंटों कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। मौके पर आसपास के सैकड़ों लोग जुट गए।
मिली जानकारी के अनुसार, ट्रक महुआ के रानी पोखर से गेहू खाली करके हाजीपुर की तरफ आ रहा था, जबकि हाइवा हाजीपुर की तरफ से बालू लोड कर महुआ की तरफ जा रहा था। इसी दौरान रंगीला चौक के निकट ट्रक और हाईवा की टक्कर हो गई। हादसे में ट्रक में आग लग गई।
देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जिसमे ट्रक के चालक एवं खलासी की मौत हो गई, जबकि हाइवा की चालक की मौत हो गई। मृतक ट्रक चालक सारण जिले के नयागांव थाना क्षेत्र के नया गांव डुमरी निवासी कन्हाई राय के 41 वर्षिय पुत्र इंद्रदेव राय एवं उनके पुत्र रितिक कुमार बताया गया है।
हादसे के बाद घंटों सड़क जाम, राहगीर परेशान
ट्रक में आग लगने पर मौके पर अफरातफरी मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर आसपास के लोग जुट गए। रोड पर ट्रक में आग लगी देख दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। आग भयावह देख कुछ चालक वाहन लेकर इधर-उधर भागने लगे। हालांकि सुचना पर पहुंची पुलिस आवश्यक कार्रवाई के बाद जाम को समाप्त कराया। उसके बाद आवागमन शुरू कराया गया।
पांच दमकल की गाड़ियों ने घंटों मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू
रंगीला चौक के निकट हादसे की सूचना पर पांच दमकल की गाड़ी लेकर दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गए। दमकल कर्मियों ने घंटों कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हादसे की सूचना पर पांच दमकल की गाड़ी चार हाजीपुर से, जबकि एक दमकल की गाड़ी महुआ से लेकर दमकल कर्मी मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।