Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वैशाली में नल-जल योजना के क्रियान्वयन में भारी गड़बड़ी का पर्दाफाश

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 11 Dec 2020 07:19 PM (IST)

    वैशाली। वैशाली प्रखंड क्षेत्र में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत संचालित नल-जल योजना अपने लक्ष्य से ...और पढ़ें

    Hero Image
    वैशाली में नल-जल योजना के क्रियान्वयन में भारी गड़बड़ी का पर्दाफाश

    वैशाली। वैशाली प्रखंड क्षेत्र में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत संचालित नल-जल योजना अपने लक्ष्य से भटक गई है। गुरुवार को मतैया पंचायत में प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार मनीष भारद्वाज के जांच में खुलासा हुआ है। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत प्रखंड विकास पदाधिकारी, कनीय अभियंता, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रभारी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी ने सांख्यिकी पदाधिकारी, पंचायत सचिव, आवास सहायक के साथ पंचायत में चल रही योजनाओं की जांच-पड़ताल शुरू की। स्थानीय लोगों से नल-जल योजना में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की शिकायत जांच टीम को मिली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मतैया पंचायत के वार्ड संख्या 2, 3 एवं 9 में प्रति वार्ड तेरह लाख नब्बे हजार की निकासी के बाद भी पानी टंकी नहीं लगाया गया। वहीं वार्ड संख्या 1 में 10 लाख की निकासी की गई, जहां बिजली का मीटर भगवती स्थान मंदिर में लगा दिया गया है। उस स्थल को देखने के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी ने जब पंचायत सचिव से अभिलेख की मांग की तो पंचायत सचिव विश्वनाथ साह ने पंचायत में चल रही किसी भी योजना का कोई नहीं दिखाया।

    पंचायत सचिव ने बताया कि पूर्व सचिव रविन्द्र ठाकुर से उन्हें संपूर्ण प्रभार अब तक नहीं मिला है। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने पंचायत सचिव को निर्देश दिया कि पंचायत में चल रही सभी योजनाओं का मास्टर रोल, एमबी वाउचर में उपलब्ध कराएं। एक सप्ताह बाद पुन: जांच की जाएगी। गड़बड़ी करने वालों पर करवाई होगी। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने माना कि पंचायत के 14 वार्ड के किसी भी वार्ड में कार्य पूर्ण नहीं हुआ है। बीडीओ ने कहा कि यह दुखद है।

    वहीं जांच मे यह भी खुलासा हुआ कि पंचायत के वार्ड संख्या एक में लगाया गया टंकी का स्ट्रक्चर भी मानक के अनुसार नहीं है। पंचायत के वार्ड संख्या दो की वार्ड सदस्य गीता देवी के पति आमोद ठाकुर ने बताया गया कि उनके वार्ड में 1700 मीटर में 180 परिवार को जल-नल का लाभ दिया जाना है लेकिन 1400 मीटर में पाइप लगाकर मात्र 155 परिवार को ही कनेक्शन दिया गया है। इसमें तेरह लाख नब्बे हजार की निकासी करने के बाद भी अभी तक पानी टंकी अब तक नहीं लगाया गया है। प्रधानमंत्री आवास की जांच में पैसा लेकर आवास नहीं बनाने की जांच में मिली शिकायत पर दोषी पर करवाई की बात बीडीओ ने कही।