Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    आमजनों की चिरप्रतिक्षित मांग पूरी, दिघी रेलवे ओवरब्रिज चालू

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 12 Oct 2018 09:45 PM (IST)

    हाजीपुर। जिला स्थापना दिवस के मौके पर शुक्रवार की शाम केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने दिघी रेलवे ओवरब्रिज आम लोगों को समर्पित कर दिया। मंत्री श्री पासवान एवं वैशाली जिले के प्रभारी मंत्री नंदकिशोर यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर आरओबी का उद्घाटन किया।

    आमजनों की चिरप्रतिक्षित मांग पूरी, दिघी रेलवे ओवरब्रिज चालू

    हाजीपुर। जिला स्थापना दिवस के मौके पर शुक्रवार की शाम केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने दिघी रेलवे ओवरब्रिज आम लोगों को समर्पित कर दिया। मंत्री श्री पासवान एवं वैशाली जिले के प्रभारी मंत्री नंदकिशोर यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर आरओबी का उद्घाटन किया। इस मौके डीएम राजीव रौशन, एसपी मानवजीत ¨सह ढिल्लो, विधायक अवधेश कुमार ¨सह, बिहार मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन के अध्यक्ष उदय शंकर ¨सह, सांसद प्रतिनिधि अवधेश कुमार ¨सह, लोजपा जिलाध्यक्ष ठाकुर इंदुभूषण ¨सह, जिला रेडक्रास के सचिव राकेश रंजन एवं सुधीर शुक्ला के अलावा गैमन इंडिया के पदाधिकारी एवं कर्मचारी मुख्य रूप से उपस्थित थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उद्घाटन के बाद दोनों मंत्री एवं उनके साथ रहे लोगों ने आरओबी के एक छोर से दूसरे छोर तक गाड़ी से नवनिर्मित आरओबी का अवलोकन किया। इस दौरान काफी संख्या में स्थानीय लोग सड़क के दोनों छोर पर खड़े थे। उन्होंने इस काम के लिए मंत्री रामविलास पासवान का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। वर्षो की चिरप्रतिक्षित मांग पूरा होते देख स्थानीय लोग काफी खुश थे।

    इससे पूर्व मंत्री श्री पासवान एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री यादव के उद्घाटन स्थल पर पहुंचने पर आरओबी के निर्माण कार्य में लगे गैमन इंडिया के पदाधिकारियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया तथा उन्हे बुके देकर तथा अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। मौके पर डीएम एवं एसपी को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम समाप्ति के उपरांत उपस्थित लोगों के बीच मिठाई का वितरण किया गया।

    ज्ञात हो कि इस आरओबी के चालू होते ही आमलोगों को जाम की समस्या से मुक्ति मिल जाएगी। इस रेलवे गुमटी पर प्रतिदिन भयंकर जाम से लोगों को गुजरना पड़ता था। वाहनों को घंटों जाम में फंसे रहना पड़ता था। सबसे ज्यादा परेशानी इस मार्ग से गुजरने वाले एम्बुलेंस को होती थी। उसे भी जाम झेलना पड़ता था। जिले के लोगों की काफी लंबे समय से मांग थी कि इस आरओबी को जितना जल्द हो सके चालू किया जाए। कई बार इस मामले में केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने हस्तक्षेप भी किया लेकिन यह चालू नहीं हो सका। मंत्री रामविलास पासवान की विशेष पहल यह आररओबी आमजन को जिला स्थापना दिवस के मौके पर समर्पित हो सका।