Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DRCC Workers Strike: हड़ताल 21वें दिन भी जारी, कर्मचारी बोले- मांग पूरी नहीं होने तक अड़े रहेंगे; कामकाज हो गया ठप

    DRCC Employees Strike डीआरसीसी कर्मचारियों की हड़ताल जारी है। कर्मचारी पांच सूत्री मांगों को लेकर 21वें दिन भी अड़े हुए हैं। हड़ताल पर डटे कर्मियों ने कहा है कि जब तक मांगों को लागू नहीं किया जाता है तब तक हम अनिश्चितकालीन हड़ताल डटे रहेंगे। कर्मियों की हड़ताल के कारण मुख्यमंत्री कुशल युवा प्रोग्राम भत्ता योजना एवं स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का कार्य बाधित हो रहा है।

    By Ravikant KumarEdited By: Aysha SheikhUpdated: Tue, 31 Oct 2023 10:17 AM (IST)
    Hero Image
    DRCC Workers Strike: हड़ताल 21वें दिन भी जारी, कर्मचारी बोले- मांग पूरी नहीं होने तक अड़े रहेंगे; कामकाज हो गया ठप

    जागरण संवाददाता, हाजीपुर। डीआरसीसी कर्मचारी पांच सूत्री मांगों को लेकर 21वें दिन भी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे रहे। सोमवार को प्रदेश अध्यक्ष आकाश सिंह, विभूति कुमार, राहुल कुमार, हंस राज कोर कमेटी के सदस्य सभी मिलकर हड़ताल पर बैठे कर्मियों का हौसला बढ़ाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सभी डीआरसीसी कर्मियों ने मिलकर अपने प्रदेश अध्यक्ष एवं कोर कमेटी के सदस्यों का आभार प्रकट किया। बताया गया कि ये सभी कर्मियों ने मार्च 2023 में भी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल की थी।

    उस समय बिहार विकास पटना बिहार के तत्कालीन मुख्य महाप्रबंधक मिथिलेश मिश्रा ने सभी एसडब्लूओ और एमपीए संघ के प्रदेश अध्यक्ष आकाश सिंह के साथ कई बिंदुओं पर लिखित समझौता किया था, जो अब तक लागू नहीं किया गया है।

    अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा

    हम लोगों की सरकार से पांच मांगें है, जो पूरी नहीं की गई हैं। हड़ताल पर डटे कर्मियों ने कहा है कि जब तक बिहार सरकार एवं बिहार विकास मिशन पटना बिहार के स्तर पर मांगों को लागू नहीं किया जाता है, तब तक हम सभी एसडब्लूओ और एमपीए 38 जिलों में जिला निबंधन परामर्श केंद्र पर अनिश्चितकालीन हड़ताल डटे रहेंगे।

    यदि बिहार सरकार एवं बिहार विकास मिशन लिखित आश्वासन को लागू नहीं करता है तो बिहार सरकार एवं बिहार विकास मिशन का घेराव भी करेंगे। मानदेय में 10,000 वृद्धि, स्थाई नौकरी, क्षतिपूर्ति की काटी गई राशि वापस करने आदि पांच सूत्री मांग को लेकर पिछले 21 दिन से डीआरसीसी कर्मी हड़ताल पर हैं।

    कर्मियों की हड़ताल के कारण बाधित हो रहा काम

    कर्मियों की हड़ताल के कारण मुख्यमंत्री कुशल युवा प्रोग्राम, भत्ता योजना एवं स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का कार्य बाधित हो रहा है। धरना के कार्यक्रम में गुंजन वर्मा, धर्मेंद्र कुमार, मृदुला कुमारी, मो. फैजुउद्दीन, आरती कुमारी, पुष्पा कुमारी, बबली कुमारी, शोभा कुमारी, पल्लवी प्रिया, संतोष कुमार, पूजा कुमारी, खुशबू कुमारी, आशीष कुमार, राकेश कुमार, संतोष कुमार, महेश कुमार, सीमा कुमारी सोनम कुमारी, नेहा कुमारी, उर्मिला कुमारी, कीर्ति कुमारी, अंचन कुमारी, डाली कुमारी, पूनम कुमारी, गुंजा कुमारी शामिल थे।

    ये भी पढे़ं -

    चौक-चौराहों पर रह रहे बच्चों को मिलेगा घर, बाल श्रम मुक्त बिहार बनाने के लिए अभियान शुरू

    ललन सिंह ने फिर PM मोदी पर साधा निशाना, कहा- रेलवे की लापरवाही से जा रही जान, प्रधानमंत्री हरी झंडी दिखाने में व्यस्त