Bihar Crime: सात साल पहले हुई शादी, दहेज में नहीं मिली बुलेट तो पत्नी को खूब पीटा; और फिर...
जंदाहा थाना क्षेत्र में एक विवाहिता को दहेज में बुलेट की मांग पूरी न होने पर ससुराल वालों ने प्रताड़ित किया। पीड़िता सपना कुमारी ने पति पवन कुमार समेत ससुराल के अन्य सदस्यों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। शादी के समय पर्याप्त दहेज दिया गया था फिर भी बुलेट की मांग को लेकर प्रताड़ना जारी रही। फिलहाल पीड़िता अपने मायके में है।

संवाददाता, जंदाहा। जंदाहा थाना क्षेत्र के हजरत निवासी एक विवाहिता को उसके ससुराल वालों ने दहेज में बुलेट की मांग पूरी नहीं होने पर प्रताड़ित कर घर से निकाल दिया।
इस मामले में स्वर्गीय रघुनाथ सिंह की पुत्री सपना कुमारी ने महुआ थाना के पहाड़पुर निवासी अपने पति पवन कुमार के अलावा नगीना सिंह, मिथिलेश देवी, प्रियंका कुमारी, रूपा कुमारी, धीरेंद्र कुमार के विरुद्ध जंदाहा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
विवाहिता ने बताया है कि उसकी शादी 02 दिसंबर 2018 को पवन कुमार से हुई थी। शादी के समय साढ़े पांच लाख नकद के अलावा लगभग दो लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात, फर्नीचर आदि उपहार स्वरूप दिए गए थे। लेकिन बाद में दहेज में बुलेट की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित किया जाने लगा।
इस दौरान वर्ष 2020 में एक पुत्र का जन्म हुआ, जो अभी लगभग 05 वर्ष का है। जंदाहा थाना में पूर्व में भी आवेदन दिया गया था, जिस पर पति ने बांड बनाया था। लेकिन उसे प्रताड़ित करने का सिलसिला जारी रहा। वह फिलहाल जंदाहा स्थित अपने मायके में रह रही हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।