क्षत्रिय समाज ने सभी वर्गों के कल्याण के लिए किया काम : रविन्द्र
जागरण संवाददाता, हाजीपुर। मुगल काल से लेकर ब्रिटिश काल तक क्षत्रिय शासकों ने देश की म
जागरण संवाददाता, हाजीपुर। मुगल काल से लेकर ब्रिटिश काल तक क्षत्रिय शासकों ने देश की मान मर्यादा को बचाने में जान की परवाह नहीं की। मुगल काल से पहले जब देश में क्षत्रियों का शासन रहा तब क्षत्रिय समाज ने सभी वर्गों के कल्याण में कोई कसर नहीं छोड़ी। ये बातें अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के संयोजक व कार्यकारी अध्यक्ष ईं. रवीन्द्र ¨सह ने कही। वे महनार स्टेशन रोड स्थित साह पार्टी कार्यालय में क्षत्रिय समाज की दशा दिशा पर बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि बदलते समय में क्षत्रिय समाज शासन व्यवस्था में हाशिये पर ले जाये गये हैं। इस कारण शासन-प्रशासन की स्थिति लगातार कमजोर होती गई है। उन्होंने क्षत्रिय महासभा के सांगठनिक विस्तार पर बल देते हुए लोगों के बीच एकता का संदेश दिया।
सर्वसम्मिति से संगठन के जिलाध्यक्ष पद पर भगवानपुर के जिला पार्षद नीरज ¨सह संटू और महनार विशनपुर निवासी चंदन कुमार ¨सह को युवा का जिलाध्यक्ष बनाया गया। दोनों ¨वग के जिलाध्यक्षों को महासभा के सांगठनिक विस्तार की जिम्मेवारी सौंपी गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपेन्द्र कुमार ¨सह आजाद ने क्षत्रिय समाज के युवाओं में देश सेवा के लिए जागरूक होने पर बल दिया। क्षत्रिय कल्याण समिति की महनार अनुमंडल इकाई के महासिचव रामनरेश ¨सह ने कहा कि क्षत्रिय समाज अपनी मर्यादा को देश के साथ जोड़कर देखता है। इसलिए यह सभी वर्गो की ¨चता करते हुए विकास चाहता है। महनार व्यापार मंडल के अध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार ¨सह ने कहा कि क्षत्रिय समाज का सांगठनिक विस्तार सिर्फ क्षत्रिय समाज की जरूरत नहीं बिल्क शासन सत्ता से जुड़े लोगों को सचेत करने के लिए भी जरूरी है।
बैठक में उमेश ¨सह, संत जी, सपरंच नीलेश कुमार ¨सह, पूर्व उपसरपंच अवधेश ¨सह, सरपंच बच्चा बाबू ¨सह, पूर्व पैक्स अध्यक्ष महापुरूष ¨सह, विशाल ¨सह, रामविनोद ¨सह, परमानंद ¨सह, अनिल कुमार ¨सह, विशाल गौरव, अमित ¨सह, संजीव कुमार ¨सह, रिशू ¨सह, रवि प्रकाश आदि ने विचार प्रकट किए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।