Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महुआ अनुमंडल को जिला बनाने की विधानसभा में बुलंद की आवाज

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 02 Mar 2021 11:16 PM (IST)

    राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव एवं महुआ से राजद के विधायक डॉ. मुकेश रौशन ने मंगलवार को बिहार विधानसभा में महुआ अनुमंडल को जिला बनाने की मांग सरकार से की है।

    Hero Image
    महुआ अनुमंडल को जिला बनाने की विधानसभा में बुलंद की आवाज

    जागरण संवाददाता, हाजीपुर :

    राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव एवं महुआ से राजद के विधायक डॉ. मुकेश रौशन ने मंगलवार को बिहार विधानसभा में महुआ अनुमंडल को जिला बनाने की मांग सरकार से की है। विधायक डॉ. मुकेश रौशन ने कहा कि महुआ को जिला बनाने की वर्षों पुरानी मांग को पूरा करना बिहार सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए क्योंकि महुआ जिला बनने की सभी शर्तों को पूरा करता है। कहा है कि बिहार में कई ऐसे जिले हैं, जिनकी आबादी महुआ अनुमंडल से काफी कम हैं तथा इन जिलों में जितने भी प्रखंड हैं उससे अधिक महुआ अनुमंडल में प्रखंडों की संख्या है। इसके बावजूद सरकार ने आज तक इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। महुआ विधायक डॉ. रौशन ने विधानसभा में सरकार का इस ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि महुआ के जिला बनने से ही यहां आर्थिक, भौतिक, सांस्कृतिक, तथा आधारभूत संरचना का उत्तरोत्तर विकास संभव होगा। साथ ही साथ लचर प्रशासनिक व्यवस्था एवं विधि-व्यवस्था की चुस्त-दुरुस्त हो सकेगा। कहा कि जिला मुख्यालय से महुआ की दूरी अधिक होने के कारण भी लोगों को काफी परेशानी होती है। कहा कि जब तक महुआ को जिला नहीं बनाया जाता तब तक उनकी कोशिश जारी रहेगी और वे सरकार का इस ओर ध्यान आकृष्ट कराते रहेंगे। कहा कि सरकार को जिला बनाने के लिए अब और विलंब नहीं करना चाहिए अन्यथा लोगों का आक्रोश भी सरकार को सहना पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि महुआ को जिला बनाने की चिर-प्रतीक्षित मांग पूरी नहीं होते देख महुआ के नागरिकों में आक्रोश है। इंसर्ट मुख्यमंत्री से व्यक्तिगत तौर पर मिलकर भी किया अनुरोध विधानसभा में महुआ को जिला बनाने की मांग उठाने के बाद राजद के विधायक डॉ. मुकेश रौशन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से व्यक्तिगत तौर पर भी मिलकर उनसे महुआ को जिला बनाने की मांग की। महुआ की लाखों जनता की ओर से मुख्यमंत्री का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए विधायक डॉ. रौशन ने कहा कि महुआ जिला बनने की सभी शर्तों को पूरा करता है। मुख्यमंत्री से कहा कि जिला बनने से महुआ का काफी तेजी से विकास हो सकेगा। महुआ को जिला बनाने की मांग लोग काफी लंबे समय से करते आ रहे हैं। डॉ. रौशन की मांग पर मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया है सरकार उनकी इस मांग पर गंभीरता से विचार करेगी। चुनाव के दौरान तेजस्वी ने जिला बनाने की बुलंद की थी आवाज

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विधानसभा के चुनाव प्रचार के दौरान तेजस्वी प्रसाद यादव ने महुआ को जिला बनाने की आवाज बुलंद करते हुए कहा था कि अगर बिहार में उनकी सरकार बनती है तो महुआ को जिला बनाया जाएगा। उन्होंने महुआ के लोगों से यह वादा करते हुए डॉ. मुकेश रौशन को जीताने की अपील की थी। महुआ से डॉ. रौशन ने अपनी जीत तो दर्ज कराई पर बिहार में तेजस्वी की सरकार नहीं बनी। इसके बाद डॉ. रौशन ने महुआ को जिला बनाने की जोरदार आवाज विधानसभा में उठाते हुए सरकार का इस ओर ध्यान आकृष्ट कराया।

    महुआ को जिला बनाने का है मजबूत आधार

    महुआ को जिला बनाने की आवाज उठाने का प्रमुख आधार यह है कि जिला मुख्यालय से महुआ की दूरी करीब 25 किलोमीटर है। वहीं महुआ अनुमंडल में पड़ने वाले आखिरी प्रखंड की दूरी 40 से 45 किलोमीटर है। पातेपुर 32 पंचायतों वाला जिले का सबसे बड़ा प्रखंड है जो मुजफ्फरपुर एवं समस्तीपुर जिला से सटा हुआ है। यहां के लोगों को जिला मुख्यालय हाजीपुर आने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। महुआ अनुमंडल में छह प्रखंड महुआ, चेहराकलां, गोरौल, राजापाकर, पातेपुर एवं जंदाहा है। अभी हाल ही में सरकार ने महुआ नगर पंचायत को अपग्रेड कर नगर परिषद का दर्जा प्रदान किया है।

    comedy show banner
    comedy show banner