Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vaishali News: गोरौल में डिग्री कॉलेज की आधारशिला रखेंगे CM नीतीश, 7 एकड़ भूमि पर होगा निर्माण

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 12:53 PM (IST)

    गोरौल वैशाली में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 12 सितंबर को डिग्री कॉलेज की आधारशिला रखेंगे। यह कॉलेज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोरौल की 7 एकड़ भूमि पर बनेगा। वैशाली विधानसभा में यह पहला डिग्री कॉलेज होगा जिसकी मांग लंबे समय से की जा रही थी। मुख्यमंत्री ने प्रगति यात्रा के दौरान इसकी घोषणा की थी जिसके बाद शिक्षा विभाग ने मंजूरी दी। कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक तैयारियां ज़ोरों पर हैं।

    Hero Image
    गोरौल में डिग्री कॉलेज की आधारशिला रखेंगे CM नीतीश। फाइल फोटो

    संवाद सूत्र,  गोरौल। प्रखंड के चकव्यास में डिग्री कॉलेज की आधारशिला 12 सितंबर को आयोजित भव्य समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रखेंगे। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर यहां तैयारी जोरों पर की जा रही है। डिग्री कॉलेज का निर्माण राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोरौल की करीब 7 एकड़ भूमि पर किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस भूमि पर वर्तमान में यहां खेल मैदान है। विद्यालय से एक किलोमीटर की दूरी पर बिजली विभाग के पावर ग्रिड कार्यालय के निकट है, उसी में समारोह का आयोजन होगा। वैशाली विधानसभा में बनने वाला यह पहला डिग्री कॉलेज होगा। काफी लंबे समय से यहां पर डिग्री कॉलेज की स्थापना की मांग की जा रही थी।

    इस बीच यहां के लोगों एवं स्थानीय जदयू विधायक सिद्धार्थ पटेल की मांग पर प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डिग्री कॉलेज की स्थापना का आश्वासन दिया था। मुख्यमंत्री की घोषणा पर बीते दिनों शिक्षा विभाग ने मंजूरी प्रदान की थी।

    इस तरह पहली बार डिग्री कॉलेज की स्थापना का यहां के लोगों का सपना साकार होने जा रहा है। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर गोरौल में प्रशासनिक तैयारियां काफी तेज कर दी गई है। फील्ड की साफ-सफाई के साथ मार्ग की सफाई का काम भी युद्धस्तर पर शुरू कर दिया गया है।

    बड़ी संख्या में कामगार यहां साफ-सफाई के काम में जुटे हुए हैं। स्थानीय प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में यहां पर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर तैयारियों के साथ ही सुरक्षा प्रबंध भी किए जा रहे हैं।

    गौरतलब हो कि 12 सितंबर को गोरौल में डिग्री कॉलेज समेत अन्य योजनाओं के शिलान्यास काे लेकर वैशाली डीएम वर्षा सिंह एवं आरक्षी अधीक्षक ललित मोहन शर्मा ने प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ पहुंचकर तैयारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया था।

    मुख्यमंत्री के कार्यक्रम काे लेकर स्थल निरीक्षण के बाद डीएम ने चयनित स्थल का निरीक्षण कर साफ-सफाई, भूखंड का समतलीकरण, मुख्य मंच तक पहुंच पथ का निर्माण, ग्रीन रूम, शौचालय, हैलीपैड, दर्शक दीर्घा, आदि हेतु निर्देशित किया। पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षात्मक पक्षों, दंडाधिकारी की नियुक्ति, मार्गों की सुनिश्चितता आदि के संबंध में निर्देशित किया था।

    साथ ही सभी कार्यों को समय से संपादित करने का निर्देश दिया था। जिलाधिकारी ने सुरक्षा के मानकों, कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न स्टाल के साथ ही मुख्य मंच आदि हेतु विशेष निर्देश दिया था।

    यह भी पढ़ें- Bihar Budget: नीतीश सरकार ने खोला पिटारा, इन छात्रों को हर महीने मिलेंगे 2000 रुपये; नए कॉलेज भी खुलेंगे