Vaishali News: सड़क पर शराब पीने का विरोध करने पर सगे भाइयों पर जानलेवा हमला, हालत गंभीर
वैशाली जिले के अजीजपुर चांदे गांव में शराब पीने का विरोध करने पर दो भाइयों पर जानलेवा हमला हुआ। गनौर मंडल ने रामप्रवेश मंडल समेत आठ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। आरोपियों ने लाठी-डंडों से हमला किया जिससे गनौर मंडल और उनके भाई श्रवण मंडल गंभीर रूप से घायल हो गए। श्रवण मंडल को ब्रेन हेमरेज हुआ है।
जागरण संवाददाता, जंदाहा। महिसौर थाना के अजीजपुर चांदे गांव में बीच सड़क पर सरेआम दो भाइयों को शराब पीने का विरोध करने पर घर पर हमला कर दो सहोदर भाई पर जानलेवा हमला कर गंभीर जख्मी कर दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है।
इस मामले में अजीजपुर चांदे निवासी गनौर मंडल ने अपने ग्रामीण राम प्रवेश मंडल, महलू मंडल, अमित कुमार मंडल, गौतम कुमार, विशाल कुमार, अमरजीत कुमार, गीता देवी एवं रीना देवी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है।
बताया गया है कि शाम करीब 6 बजे आरोपी रामप्रवेश मंडल एवं महलू मंडल दोनों भाई बीच सड़क पर अपने घर के पास शराब पी रहा था। जिसका विरोध करते हुए पुलिस को सूचना दिए जाने की धमकी दी गई।
इसी बात को लेकर सभी आरोपी शाम करीब 7 बजे एकजुट होकर लाठी डंडा और शराब की खाली बोतल लेकर घर पर पहुंच हमला कर दिया।
बताया गया है कि आरोपियों द्वारा किए गए जानलेवा हमले में गनौर मंडल एवं उनके भाई श्रवण मंडल को गंभीर जख्मी कर दिया गया। जिसके कारण उनका ब्रेन हेमरेज कर गया है और भाई की हड्डी टूट गई है।
बताया गया है कि इलाज जारी है, जिसके दौरान चिकित्सक द्वारा ब्रेन हेमरेज को लेकर ऑपरेशन करने की सलाह दी गई है। पुलिस मामले के अनुसंधान में लगी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।