वैशाली में आम के बगीचे में मिला अधेड़ का शव, स्वजनों ने लगाया हत्या का आरोप
काजीपुर थाना क्षेत्र के सहवाजपुर गांव स्थित आम के बगीचे में शनिवार की सुबह हत्या कर फेंके गए एक अधेड़ का शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। इसकी सूचना पर काफी संख्या में आसपास के लोग जुट गए। मृतक की पहचान स्थानीय बिंदा पासवान के 50 वर्षीय पुत्र दिलीप पासवान के रूप में की गई।

जागरण संवाददाता, हाजीपुर(वैशाली)।काजीपुर थाना क्षेत्र के सहवाजपुर गांव स्थित आम के बगीचे में शनिवार की सुबह हत्या कर फेंके गए एक अधेड़ का शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। इसकी सूचना पर काफी संख्या में आसपास के लोग जुट गए। मृतक की पहचान स्थानीय बिंदा पासवान के 50 वर्षीय पुत्र दिलीप पासवान के रूप में की गई। उसके सिर पर धारदार हथियार से जख्म के निशान पाए गए हैं।
मौके पर पहुंचे स्वजन ने गांव के ही एक व्यक्ति पर हत्या का आरोप लगाया है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। घटनास्थल पर जांच के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। सदर एसडीपीओ और एफएसएल की टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह आम के बगीचे की ओर गए कुछ लोगों की नजर दिलीप पासवान के शव पर पड़ी। इसकी सूचना पर स्वजन व काफी संख्या में आसपास के लोग जुट गए। घटना की सूचना मिलते ही काजीपुर थानाध्यक्ष पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। सदर एसडीपीओ भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। घटनास्थल पर जांच के लिए एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया। एफएसएल की टीम ने घटनास्थल पर जांच की और वहां से सैंपल इकट्ठा कर अपने साथ ले गई।
एक महीने पहले गांव के ही एक व्यक्ति से हुआ था विवाद
स्वजनों ने गांव के ही एक व्यक्ति पर दिलीप की हत्या का आरोप लगाया है। आरोप है कि गांव के ही एक व्यक्ति से दिलीप की अच्छी दोस्ती थी। करीब एक महीने पहले किसी बात को लेकर उन दोनों में विवाद हुआ था। इसके बाद दिलीप आम के बगीचे में नहीं जाता था। शुक्रवार की रात वह आम के बगीचे में गया था और सुबह उसका शव मिला। इस घटना के बाद स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
क्या कहती है पुलिस
सहवाजपुर के आम के बगीचे में हत्या कर फेंका हुआ स्थानीय निवासी का शव मिला है। मृतक के सिर पर धारदार हथियार से जख्म के निशान मिले हैं। एफएसएल की टीम ने भी घटनास्थल पर जांच की है। स्वजनों से कई बिंदुओं पर जानकारी मिली है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्द ही इस मामले का खुलासा करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
सुबोध कुमार, सदर एसडीपीओ
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।