Bihar News: NH-322 पर Toilet के लिए रुका था स्कॉर्पियो ड्राइवर, तभी हथियार लेकर पहुंच गए 4 बदमाश, फिर...
बिहार के वैशाली में NH-322 पर बाइक सवार चार बदमाशों ने अवैध हथियार के बलपर चालक को बंधक बनाकर स्कॉर्पियो लूट लिया। घटना मंगलवार दोपहर करीब दो बजे की है। जानकारी के मुताबिक चालक NH-322 पर जंदाहा थाना के कजरी खुर्द गांव के पास लघु शंका करने के लिए रुका था। इसी दौरान पल्सर सवार चार बदमाश आए और पिस्टल का भय दिखाकर चालक से स्कॉर्पियो की चाबी ले ली।

संवाद सूत्र, जंदाहा (वैशाली)। बिहार के वैशाली में जंदाहा-हाजीपुर एनएच 322 पर जंदाहा थाना के कजरी खुर्द गांव के पास पल्सर बाइक सवार चार बदमाशों ने अवैध हथियार का भय दिखाकर चालक को बंधक बनाकर एक स्कॉर्पियो लूट लिया। घटना बीते मंगलवार को दिन के करीब 02 बजे की बताई जाती है।
इस मामले में स्कॉर्पियो मलिक बेगूसराय जिला के चकिया ओपी क्षेत्र के सिमरिया घाट निवासी आनंद कुमार ने पल्सर बाइक सवार चार अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध जंदाहा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी के आलोक में जंदाहा थाना की पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम छापेमारी कर रही है।
स्कॉर्पियो लूट की घटना के संबंध में बताया गया है कि बीते मंगलवार की सुबह उनके स्कॉर्पियो का चालक सिमरिया घाट निवासी अजय पासवान उनकी गाड़ी लेकर उनके करीबी ग्रामीण उदय महतो के संबंधी को पहुंचाने बिदुपुर थाना के गोविंदपुर गांव गया था।
लघुशंका के लिए रुका ड्राइवर तभी...
बताया गया है कि जब चालक वाहन लेकर वापस लौट रहा था तो उसी दौरान एनएच-322 पर जंदाहा थाना के कजरी खुर्द गांव के पास लघु शंका करने के लिए रुका। बताया गया है कि उसी दौरान पल्सर सवार चार व्यक्ति पश्चिम दिशा की ओर से आए तथा चालक को पिस्टल का भय दिखाकर स्कॉर्पियो की चाबी ले ली।
डेढ़ घंटे बाद ड्राइवर को सूनसान इलाके में छोड़ा
बदमाशों ने चालक को अपने कब्जे में लेकर स्कॉर्पियो के सीट के नीचे सुला दिया। बताया गया है कि करीब डेढ़ घंटे बाद चालक को एक सुनसान स्थान पर बगीचा में छोड़ दिया। डरा-सहमा चालक वहां से सड़क पर आकर स्थानीय ग्रामीण के मोबाइल से घटना की सूचना वाहन मालिक को दी।
बताया गया है कि सूचना पर वाहन मालिक आनंद कुमार चालक के पास पहुंचकर, उसे अपने साथ लेकर जंदाहा थाना पर पहुंच घटना की लिखित सूचना दी।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना पाकर जंदाहा थानाध्यक्ष रविंद्र पाल चालक को अपने साथ लेकर मौके पर पहुंच घटना की गहन जांच-पड़ताल की। पुलिस टीम इस मामले में कार्रवाई में जुटी है।
यह भी पढ़ें: पटना सिविल कोर्ट में बड़ा हादसा, ट्रांसफार्मर फटने से 3 अधिवक्ता बुरी तरह झुलसे, एक की मौत
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।