हाजीपुर में लोहे के बिजली प्रवाहित पोल से करंट की चपेट में आने से दंपती झुलसे, पति की मौत
लोहे के बिजली पोल में प्रवाहित हो रहे करंट की चपेट में आने से एक दंपती झुलस गए। दर्दनाक हादसे में पति की मौत हो गई जबकि पत्नी को गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद गांव में अफरातफरी मच गई और स्वजनों में कोहराम मचा है।

जागरण संवाददाता, हाजीपुर। सदर थाना क्षेत्र के अकिलाबाद में गुरुवार को लोहे के बिजली पोल में प्रवाहित हो रहे करंट की चपेट में आने से एक दंपती झुलस गए। इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही पति की मौत हो गई, जबकि पत्नी को गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही गांव में अफरातफरी मच गई और स्वजनों में कोहराम मच गया। मृतक की पहचान अकिलाबाद के 55 वर्षीय बलिंदर राय पिता स्व. दयाल राय के रूप में हुई है। वे मूल रूप से वैशाली थाना क्षेत्र के राहीपुर गांव के रहने वाले थे, लेकिन पिछले कुछ वर्षों से ससुराल में ही मकान बनाकर रह रहे थे। उनकी पत्नी 50 वर्षीय प्रमिला देवी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मिली जानकारी के अनुसार, बलिंदर राय और उनकी पत्नी मवेशियों के लिए चारा लाने दियारा की ओर जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में लोहे के बिजली पोल में प्रवाहित हो रहे करंट की चपेट में आने से दोनों बुरी तरह झुलस गए। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और स्वजन मौके पर पहुंचे और दंपती को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया।
अस्पताल पहुंचने से पहले ही बलिंदर राय की मौत हो गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद स्वजन शव को लेकर गांव लौट गए।
मृतक के बेटे ने बताया कि उनके माता-पिता मवेशियों के लिए चारा लाने खेत गए थे, तभी यह हादसा हो गया। बलिंदर राय तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर थे और उन्हें तीन पुत्र व तीन पुत्रियां हैं। इस घटना के बाद स्वजनों का का रो-रोकर बुरा हाल है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।