Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाजीपुर में वाहन जांच के दौरान कंटेनर-हाईवा की टक्कर, होमगार्ड जवान और चालक घायल; पीएमसीएच रेफर

    औद्योगिक क्षेत्र थाना अंतर्गत चौरसिया चौक के पास वाहन जांच के दौरान कंटेनर और हाईवा की टक्कर हो गई। हादसे में कंटेनर ड्राइवर भगवानपुर थाना क्षेत्र खिरखौआ निवासी धुरंधर राय के 45 वर्षीय पुत्र अरुण कुमार और होमगार्ड के जवान गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र जढुआ निवासी 54 वर्षीय रामप्रवेश राय घायल हो गए।

    By Ravikant Kumar Edited By: Akshay Pandey Updated: Wed, 18 Jun 2025 03:10 PM (IST)
    Hero Image
    औद्योगिक क्षेत्र थाना अंतर्गत चौरसिया चौक के पास हादसे में घायल।

    जागरण संवाददाता, हाजीपुर। हाजीपुर-पटना मुख्य सड़क औद्योगिक क्षेत्र थाना अंतर्गत चौरसिया चौक के पास वाहन जांच के दौरान कंटेनर और हाईवा की टक्कर में होमगार्ड जवान एवं कंटेनर चालक घायल हो गए।

    स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी औद्योगिक क्षेत्र थाने की पुलिस एवं डायल 112 को दी गई। सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भर्ती कराया। डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए दोनों को पीएमसीएच रेफर कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घायल कंटेनर ड्राइवर भगवानपुर थाना क्षेत्र खिरखौआ निवासी धुरंधर राय के 45 वर्षीय पुत्र अरुण कुमार और होमगार्ड के जवान गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र जढुआ निवासी 54 वर्षीय रामप्रवेश राय हैं। दोनों को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया।

    मिली जानकारी के अनुसार डीटीओ औद्योगिक क्षेत्र थाना अंतर्गत चौरसिया चौक के निकट वाहन जांच अभियान चला रहे थे। पटना की तरफ से कंटेनर सामान लोड करके धोबघट्टी फ्लिपकार्ट जा रहा था। इसी दौरान गलत दिशा में वाहन चला रहे एक हाईवा चालक ने कंटेनर में टक्कर मार दी।

    हादसे में कंटेनर चालक और एक होमगार्ड के जवान घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए दोनों को पीएमसीएच रेफर कर दिया। घायलों की स्थिति डॉक्टर के मुताबिक गंभीर बताई गई। ‌

    घटना के संबंध में औद्योगिक क्षेत्र थाने में डायल 112 पर तैनात पुलिस कर्मी ने बताया कि सड़क हादसे की सूचना मिली चौरसिया चौक पहुंचकर दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। उन्होंने कहा कि घायल एक कंटेनर का चालक एवं दूसरा होमगार्ड का जवान बताया गया।