Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chirag Paswan Nomination: चिराग पासवान ने हाजीपुर सीट से किया नामांकन, साथ में ये दिग्गज नेता मौजूद, देखें तस्वीरें

    Updated: Thu, 02 May 2024 02:35 PM (IST)

    Bihar Politics लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने हाजीपुर समाहरणालय पहुंचकर नामांकन कर दिया है। उनके साथ उनकी मां भी मौजूद थीं। इसके अलावा केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय सांसद रामकृपाल यादव चिराग की मां रीना पासवानप्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी उनके बहनोई अरुण भारती मौजूद हैं। कुछ ही देर में चिराग पासवान नामांकन करेंगे। उनके पीछे समर्थकों की भारी हुजूम था।

    Hero Image
    हाजीपुर में नामांकन के लिए निकले चिराग पासवान (जागरण)

    जागरण संवाददाता, हाजीपुर। Bihar Politics News Hindi:  लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह हाजीपुर लोकसभा से एनडीए प्रत्याशी चिराग पासवान ने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। चिराग पासवान ने समाहरणालय परिसर स्थित जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम यशपाल मीणा के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन करने से पूर्व चिराग पासवान ने सर्किट हाउस के निकट स्वर्गीय रामविलास पासवान के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नामांकन के दौरान ये दिग्गज नेता रहे मौजूद (Chirag Paswan Nomination)

    इस दौरान उनके साथ केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, सांसद रामकृपाल यादव, चिराग की मां रीना पासवान,प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी, लालगंज विधायक संजय सिंह एवं चिराग के बहनोई अरुण भारती मौजूद रहे।

    नामांकन के बाद सुभाष चौक स्थित संस्कृत महाविद्यालय परिसर में चिराग पासवान के पक्ष में सभा को संबोधित नित्यानंद राय,डिप्टी सीएम एवं अन्य नेता करेंगे।चिराग पासवान हाजीपुर लोकसभा सीट पर पहली बार नामांकन पत्र दाखिल किए हैं।

    चिराग पासवान जमुई से दो बार सांसद रहे चुके हैं

    बता दें कि चिराग पासवान जमुई से दो बार सांसद रहे चुके हैं। हाजीपुर लोकसभा सीट से चिराग पासवान के चाचा पशुपति कुमार पारस 2019 में सांसद बने थे। नामांकन के दौरान समाहरणालय परिसर में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था। सर्किट हाउस के निकट रामविलास पासवान के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद खुले वाहन में अपने समर्थकों के साथ राम आशीष चौक अनवरपुर चौक होते हुए समाहरणालय परिसर पहुंचे।

    ये भी पढ़ें

    Chirag Paswan: तेजस्वी के लिए बनाया गया था हेलीपैड, चिराग ने उतार दिया हेलीकॉप्टर, आरजेडी नेता ने लिया एक्शन

    Samrat Chaudhary: 'मोदी के रहते मुसलमानों को तो ...', सम्राट चौधरी ने कांग्रेस को दे दिया अल्टीमेटम, सियासत तेज