Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chirag Paswan : क्या नामांकन में आएंगे चाचा पारस? चिराग ने दिया भावुक कर देने वाला जवाब, कहा- हमने उनको...

    Bihar Politics चिराग पासवान 2 मई को नामांकन करने वाले हैं। इससे पहले यह सवाल उठ रहा है कि उनके चाचा पशुपति पारस नामांकन के दिन चिराग के साथ होंगे या नहीं? मीडिया से इसको लेकर चिराग पासवान से सवाल पूछा। इसका जवाब काफी भावुक कर देने वाला था। उन्होंने कहा कि हमने उनको हमेशा बुलाया है लेकिन आने और नहीं आने का फैसला हमेशा उनका रहा है।

    By Abhishek shashwat Edited By: Mukul Kumar Updated: Sun, 28 Apr 2024 11:36 AM (IST)
    Hero Image
    चिराग पासवान ने दिया भावुक कर देने वाला जवाब

    जागरण संवाददाता, हाजीपुर।  Bihar Politics In Hindi  राहुल गांधी हार के डर से दो क्षेत्रों से चुनाव लडेंगे। ये बातें लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और हाजीपुर सुरक्षित क्षेत्र से एनडीए के प्रत्याशी चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने कही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाजीपुर में हेला बाजार के लाल कोठी स्थित अमित कुमार मिश्रा के पुत्रों के उपनयन संस्कार में शामिल होने चिराग पासवान शुक्रवार की रात पहुंचे थे। मीडिया से बात करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि जनता विपक्ष को कतई स्वीकार नहीं करेगी, इन लोगों के पास कोई मुद्दा नहीं है।

    उन्होंने कहा कि घुमा फिरा कर सिर्फ संविधान और लोकतंत्र खतरे में है, यही डर दिखा दिखा कर 2015 में भी पूरा चुनाव इन लोगों ने इसी पर निकाल लिया। आरक्षण खत्म हो जाएगा, संविधान को समाप्त करने की बात विपक्ष बोल रहा है।

    नहीं आने का फैसला हमेशा उन्हीं का रहा- चिराग पासवान

    चिराग ने आगे कहा कि जो प्रधानमंत्री इसी संविधान की वजह से तीन-तीन बार गुजरात का मुख्यमंत्री बना और आज तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं, तो कोई क्यों इस संविधान को हटाना चाहेगा। बड़े मार्जिन से इस बार बिहार की 40 की 40 सीट हम लोग जीतेंगे।

    चाचा पशुपति पारस (Pashupati Paswan) के नामांकन में निमंत्रण देने के सवाल पर चिराग पासवान ने कहा कि हमने उनको हर कार्यक्रम में आमंत्रित हमेशा किया है। नहीं आने का फैसला हमेशा उन्हीं का रहा है। मैं तो छोटा हूं मेरा तो फर्ज बनता ही है, बाकी का फैसला उन्हीं का होगा। एक तरफ मोदी की गारंटी है तो दूसरी तरफ विपक्ष है, जो आपसे आपकी जमीन जायदाद सब हड़पने में लगी है।

    यह भी पढ़ें-

    Bihar Politics : 'पुरखों की संपत्ति जब्त कर...', इस BJP सांसद ने बताई कांग्रेस की मंशा; लालू के भी रहे हैं करीबी

    Jharkhand Politics : इन 11 सीटों पर केवल दो समुदायों का दबदबा, आकर्षित करने में लगे जुटे रणनीतिकार; कैसे बनेगी बात?