Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Modi या चिराग पासवान, आखिर अब किससे नाराज हैं पशुपति पारस?

    हाजीपुर में सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी की विशाल रैली हुई। इस रैली में तमाम दिग्गज पहुंचे लेकिन चिराग पासवान के चाचा पशुपति दिखाई नहीं दिए। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि पशुपति पारस किससे नाराज हैं? अपने भतीजे चिराग पासवान ये या फिर प्रधानमंत्री मोदी से। कुछ दिन पहले पशुपति पारस ने कहा था कि जब तक चिराग उन्हें रैली में नहीं बुलाएंगे वो नहीं जाएंगे।

    By Abhishek shashwat Edited By: Rajat Mourya Updated: Mon, 13 May 2024 09:51 PM (IST)
    Hero Image
    PM Modi या चिराग पासवान, आखिर अब किससे नाराज हैं पशुपति पारस?

    जागरण संवाददाता, हाजीपुर। Pashupati Paras And Chirag Paswan हाजीपुर सुरक्षित लोकसभा क्षेत्र से एनडीए समर्थित लोजपा (रा) के प्रत्याशी चिराग पासवान के समर्थन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कुतुबपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित किया।

    इस दौरान एनडीए के कई वरिष्ठ नेता मंच पर मौजूद थे, लेकिन इनकी उपस्थितियों से ज्यादा चर्चा हाजीपुर के पूर्व सांसद और चिराग के चाचा पशुपति पारस की अनुपस्थिति की रही।

    इससे पहले, हाजीपुर से एनडीए समर्थित उम्मीदवार चिराग पासवान कई बार कह चुके हैं कि उन्होंने अपने चाचा पशुपति पारस को कई कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए कहा, लेकिन वह नहीं पहुंचते हैं। ऐसा ही सोमवार को हुआ।

    'चिराग को मेरे पास आना चाहिए'

    बता दें कि शुरू से ही ऐसी चर्चा थी कि पशुपति पारस मोदी की रैली में पहुंचेंगे। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ। सियासी गलियारों में चर्चा है कि अभी भी कहीं ना कहीं खटास बाकी है। इससे पहले, पशुपति पारस ने कह दिया था कि चिराग उम्र और रिश्ते में उनसे छोटे हैं, इसलिए उनको आमंत्रण देने आना चाहिए। पारस ने यह भी कहा था कि चिराग ने उनको अबतक नहीं बुलाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंच पर इन लोगों की रही उपस्थिति

    पीएम नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा में मंच की अध्यक्षता भाजपा के जिलाध्यक्ष डा. प्रेम सिंह कुशवाहा ने की। वहीं, मंच पर चिराग पासवान, चिराग की मां रीना पासवान, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, भाजपा के मंत्री नीरज सिंह बबलू, लोजपा (रा) के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी, जदयू जिलाध्यक्ष सुभाष चंद्र सिंह, हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह, लालगंज विधायक संजय सिंह, पूर्व सांसद रामा किशोर सिंह उर्फ रामा सिंह, महुआ से जदयू की पूर्व प्रत्याशी आसमां परवीन, नगर परिषद की सभापति संगीता कुमारी, नगर परिषद की उपसभापति कंचन कुमारी सहित कई लोग उपस्थित रहे।

    काली टी-शर्ट पहने लोगों के प्रवेश पर रोक

    पीएम की चुनावी सभा में प्रवेश के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। इस दौरान काला टीशर्ट पहने लोगों का प्रवेश सभा स्थल पर प्रतिबंधित कर दिया गया था। काला कपड़ा पहने कई लोग सभा स्थल के बाहर दिखाई दिए। यही नहीं, कई युवतियों का काला दुपट्टा भी सुरक्षाकर्मियों ने उतरवा दिया। बिना दुपट्टा के युवतियों को सभा स्थल पर प्रवेश दिया गया।

    सभा के दौरान भीषण गर्मी के कारण एक युवक हुआ बेहोश

    सभा स्थल पर भीषण गर्मी के कारण एक युवक बेहोश हो गया। आनन-फानन में युवक को स्थानीय लोगों ने उठाया और उसके चेहरे पर पानी मारा। जिसके बाद वह होश में आया। इस दौरान वहां पर कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल हो गया था, लेकिन युवक के तुरंत होश में आने के बाद उसे पेड़ की छांव में ले जाया गया।

    ये भी पढ़ें- Nitish Kumar को लेकर Lalu Yadav ने कर दी भविष्यवाणी, PM Modi को 'चूना' लगाने की बात कही

    ये भी पढ़ें- Bihar Politics: उत्तर बिहार में हाथी 'शोपीस', जमानत भी नहीं बचा पा रहे Mayawati के उम्मीदवार