Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुसीबत आने पर ही अपने-पराए का होता है अनुभव: चंचल बाबा

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 08 Aug 2019 06:28 AM (IST)

    महुआ बाजार स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निकट से बाइक चोरों ने एक मछली व्यवसायी की बाइक चोरी कर

    मुसीबत आने पर ही अपने-पराए का होता है अनुभव: चंचल बाबा

    संवाद सूत्र, हाजीपुर :

    मुसीबत आने पर ही अपने-पराए का अनुभव होता है। ये बातें पहलेजाधाम के सरस्वती मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए अपने प्रवचन के दौरान योगीराज चंचल बाबा ने कही। उन्होंने कहा कि सावन माह में गंगा स्नान करने वाले भक्तों के जन्म जन्मांतर के पाप धुल जाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि सावन के महीने में मात्र दस बार जो भक्त ऊं नम: शिवाय का जाप करता है उसे एक हजार मंत्र जपने का फल प्राप्त होता है। इसके अलावे सावन माह में किसी भी दिन किसी समय रुद्राभिषेक कराने को रूद्र महायज्ञ के समान फल प्राप्त होता है,

    उन्होंने कहा कि सावन के महीना में ब्रह्म मुहुर्त में जाग कर जिस घर की स्त्रियां लक्ष्मीनारायण, भगवान शंकर-पार्वती और गणेश तथा धरती माता को प्रणाम करती हैं, उनके घर में धन धान्य भरा रहता है। सावन महीने में फूल-बेलपत्र और पंचामृत के द्वारा शिवमंदिर में जाकर निश्चित रूप से पूजा करनी चाहिए। साथ ही लक्ष्मी नारायण को कमल पुष्प, घी का दीपक जलाकर आरती करनी चाहिए। नमन..।