Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार में बवाल, बस की टक्कर से ताजिया जुलूस में शामिल दो युवक घायल; गुस्साए लोगों ने बस में लगाई आग

    Updated: Sun, 06 Jul 2025 10:13 PM (IST)

    वैशाली जिले के पातेपुर प्रखंड के चिकनौटा में ताजिया जुलूस में एक बस ने टक्कर मार दी जिससे दो लोग घायल हो गए। आक्रोशित लोगों ने बस में आग लगा दी जिससे अफरा-तफरी मच गई। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया और पुलिस ने जाम हटवाया। घायलों को समस्तीपुर रेफर किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और स्थिति नियंत्रण में है।

    Hero Image
    गुस्साए लोगों ने बस में लगाई आग। (फोटो जागरण)

    जागरण संवाददाता, हाजीपुर। पातेपुर प्रखंड अंतर्गत बलि गांव थाना क्षेत्र के चिकनौटा में बस की ठोकर से ताजिया जुलूस में शामिल दो युवक घायल हो गए। आक्रोशित लोगों ने बस में आग लगा दिया। इस दौरान अफरातफरी मच गई। हालांकि, कोई हताहत नहीं हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हादसे की सूचना पर आसपास के लोग जुट गए। घटना की जानकारी स्थानीय थाना की पुलिस एवं दमकल कर्मियों को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी है।

    आग पर पाया गया काबू

    वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही दमकल कर्मी मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से घंटों करी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

    इस दौरान सड़क पर दोनों तरफ जाम लग गया। स्थानीय थाना की पुलिस के पहल पर जाम समाप्त कराया गया। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए समस्तीपुर भेजा गया।

    हॉर्न बजाने के बाद भी नहीं हटे लोग

    मिली जानकारी के अनुसार समस्तीपुर की तरफ से महादेव बस सवारी लोड करके आ रही थी। इसी दौरान चिक नौटा के निकट सड़क पर ताजिया जुलूस निकल गया था। बस चालक के द्वारा लगातार हॉर्न बजाने के बाद भी जुलूस में शामिल लोग नहीं हटे।

    बस निकलने के दौरान बस की ठोकर से दो व्यक्ति जुलूस में शामिल घायल हो गया। हादसे के बाद जुलूस में शामिल आक्रोशित लोगों ने बस पर सवार लोगों को नीचे उतरकर बस में आग लगा दिया। इसी दौरान अफरातफरी मच गई। बस पर सवार व्यक्ति दूसरे गाड़ी पकड़ के अपने गंतव्य तक गए।

    लोगों ने किया सड़क जाम

    हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया। घटना की सूचना पर महुआ एसडीपीओ कुमारी दुर्गा शक्ति स्थानीय थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को समझाने बुझाने एवं आवश्यक कार्रवाई में जुटी है।

    इस संबंध में वैशाली पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा ने बताया की ताजिया जुलूस के दौरान यात्री बस में दो लोगों को ठोकर मार दी। इसके बाद गुस्सा लोगों ने यात्री बस में आग लगा दी है।

    घटना की सूचना मिलते ही तुरंत मौके से महुआ एसडीपीओ एवं स्थानीय थाना की पुलिस पहुंचकर मामले को शांत कर दिया है, और आग पर भी काबू पा ली गई है। फिलहाल मामला सामान्य है, जांच पड़ताल की जा रही है। स्थानीय लोगों ने हादसे के बाद सड़क जाम कर दिया।