Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Water Metro: अब बिहार में मिलेगा वाटर मेट्रो का मजा, पटना-हाजीपुर के बीच होगा परिचालन

    हाजीपुर-सोनपुर से पटना के बीच कोच्चि वाटर मेट्रो की तर्ज पर जलमार्ग परिवहन सेवा शुरू करने की दिशा में तेज़ी से काम चल रहा है। नगर विकास एवं आवास विभाग ने संबंधित अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है। इस परियोजना से लोगों को पटना आने-जाने में सुविधा होगी और जाम की समस्या से निजात मिलेगी। विधायक अवधेश सिंह ने उम्मीद जताई है कि यह सस्ती सेवा जल्द ही शुरू हो जाएगी।

    By Ravi Shankar Shukla Edited By: Nishant Bharti Updated: Thu, 21 Aug 2025 01:09 PM (IST)
    Hero Image
    कोच्चि वाटर मेट्रो की तर्ज पर हाजीपुर से पटना के बीच सुगम यातायात सेवा

    जागरण संवाददाता, हाजीपुर। कोच्चि वाटर मेट्रो की तर्ज पर हाजीपुर-सोनपुर से पटना के बीच सुगम यातायात सेवा आमजन को उपलब्ध कराने की दिशा में कार्रवाई तेज कर दी गई है। भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण ( पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार) के निदेशक के पत्र के आलोक नगर विकास एवं आवास विभाग ने रिपोर्ट मांगी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विभाग की संयुक्त सचिव डॉ. अभिलाषा शर्मा ने बुधवार 20 अगस्त को पत्र जारी कर पटना के नगर आयुक्त के अलावा कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद हाजीपुर एवं नगर पंचायत सोनपुर से रिपोर्ट मांगी है। विभाग के पत्र के आलोक में यहां कार्रवाई तेज कर दी गई है।

    नगर विकास एवं आवास विभाग, बिहार की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि पटना में शहरी जल प्रणाली के विकास व सुदृढ़ीकरण हेतु भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण ( पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार) की ओर से कोच्चि वाटर मेट्रो की तर्ज पर हाजीपुर से बिदुपुर, सोनपुर होते हुए पटना के बीच परिवहन प्रणाली का विकास किया जाना है।

    इसके लिए प्रतिवेदन की मांग की गई है। प्रतिवेदन में चेचर घाट, कोनहारा घाट, पानापुर घाट वैशाली एवं कालीघाट सोनपुर में घाटों से परिचालित होने वाले नावों की संख्या, आवागमन करने वाले यात्रियों की अनुमानित संख्या तथा घाटों के संपर्क पथ की स्थिति के संबंध में विस्तृत प्रतिवेदन की मांग की गई है।

    इस संबंध में बुधवार को हाजीपुर के भाजपा विधायक अवधेश सिंह ने कहा कि कोच्चि वाटर मेट्रो की तर्ज पर हाजीपुर से पटना के बीच सुगम यातायात सेवा उपलब्ध होने से इलाके लोगों को पटना आने-जाने में काफी सुविधा होगी। साथ ही इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि यह काफी सस्ती परिवहन सेवा है।

    वहीं इस यातायात सेवा में लोगों को जाम की समस्या से नहीं जूझना होगा। प्रतिदिन पटना से हाजीपुर आने-जाने वाले लोगों के लिए यह सरकार की ओर प्रदान की जाने वाली सबसे सुगम यातायात सेवा होगी।

    विधायक अवधेश ने कहा कि इस परियोजना पर काफी तेजी से काम चल रहा है और एक-दो माह के अंदर ही इस सेवा के चालू हो जाने की उम्मीद है।