Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    बिहार में पांच रुपये के लिए सैलून में खूनी संघर्ष, गुस्साए नाई ने कैंची घोंप दो भाइयों को किया घायल

    Updated: Sun, 24 Aug 2025 04:05 PM (IST)

    गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के कर्णपुरा में एक सैलून में बाल कटवाने को लेकर ग्राहकों और नाई के बीच झगड़ा हो गया। पैसे को लेकर शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि नाई ने कैंची से दो ग्राहकों को घायल कर दिया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। विवाद बाल काटने के दर को लेकर शुरू हुआ था।

    Hero Image
    बाल कटाने के विवाद में सैलून संचालक ने दो भाइयों को किया घायल। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, हाजीपुर। गंगाब्रिज थाना क्षेत्र अंतर्गत कर्णपुरा में रविवार को सैलून में बाल कटाने गए ग्राहकों और सैलून संचालक के बीच रुपये को लेकर विवाद हो गया।

    विवाद इतना बढ़ा कि सैलून संचालक ने कैंची घोंपकर दो ग्राहकों को घायल कर दिया। घटना के बाद अफरातफरी मच गई। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर जुटे और घायलों के स्वजनों को सूचना दी।

    स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। इस घटना में घायल चंदन कुमार और सुधीर कुमारी स्थानीय परमेश्वर राय के पुत्र बताए गए हैं।

    मिली जानकारी के अनुसार सुधीर कुमार अपने छोटे बच्चे को बाल कटाने के लिए सैलून ले गए थे। उन्होंने संचालक से दर पूछा तो उसने 30 रुपये बताया। इस पर सुधीर ने कहा कि बाकी जगह 25 रुपये लगते हैं, हम 25 रुपये देंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी बात पर दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। देखते ही देखते विवाद गाली-गलौज और मारपीट तक पहुंच गया। आरोप है कि सैलून संचालक ने कैंची से हमला कर सुधीर को घायल कर दिया। इसकी सूचना पर जब उसका भाई चंदन पहुंचा, तो उसे भी कैंची घोप कर घायल कर दिया।

    घटना के संबंध में घायल सुधीर कुमार ने बताया कि वे अपने घर के छोटे बच्चों का बाल कटाने के लिए ले गए थे। सैलून संचालक से बाल काटने का दर पूछने पर उसने 30 रुपये बताया, जब सुधीर ने उसे दूसरी जगह 25 रुपये दर होने की बात कहते हुए 25 रुपये में ही बच्चों को बाल काटने को कहा।

    इसी बात से सैलून संचालक गुस्से में आ गया और गाली-गलौज करते हुए कैंची से हमला कर दिया। जब भाई चंदन बचाने आया तो उस पर भी हमला कर दिया। दोनों को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।