Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: महनार में तेजप्रताप यादव पर अटैक, JJD प्रत्याशी ने RJD समर्थकों पर लगाया आरोप

    By Ravi KantEdited By: Rajat Mourya
    Updated: Thu, 30 Oct 2025 03:10 PM (IST)

    बिहार के महनार में तेजप्रताप यादव पर हमले की खबर है। जनशक्ति  जनता दल के उम्मीदवार ने राजद समर्थकों पर हमले का आरोप लगाया है, जिससे राज्य की राजनीति में तनाव बढ़ गया है। इस घटना के बाद विभिन्न राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है।

    Hero Image

    महनार में तेजप्रताप यादव की सभा।

    जागरण संवाददाता, हाजीपुर। पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बड़े पुत्र व जनशक्ति जनता दल (JJD) के महुआ से उमीदवार तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) के सामने राजद समर्थकों ने महनार में लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव जिंदाबाद के नारे लगाए। इस दौरान समर्थकों ने लालटेन छाप जिंदाबाद के भी नारे लगाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, जनशक्ति जनता दल महनार के प्रत्याशी जय सिंह राठौड़ ने राजद के समर्थकों द्वारा  काफिले पर ईंट पत्थर चलाने का आरोप लगाया। उ

    न्होंने कहा कि जब हम लोगों ने जनसभा की, उस दौरान कोई दिक्कत नहीं हुई। सभा करके जब लौट रहे थे इसी दौरान राजद के चार-पांच गुंडों ने हम लोगों की गाड़ी पर ईंट-पत्थर चलाया और नारेबाजी की।

    जय सिंह राठौड़ ने राजद उम्मीदवार पर कई गंभीर रूप लगाए। उन्होंने कहा कि साजिश के तहत घटना को अंजाम दिया गया है। उन्होंने कहा कि मोटी रकम देकर टिकट लेकर आए हैं और चुनाव में पानी की तरह पैसा खर्च कर रहे हैं, फिर भी जीत तो होगी नहीं। अब इसी तरीके से हमला करके "जंगलराज" स्थापित करना चाह रहे हैं, लेकिन ऐसा कुछ नहीं होने वाला है।

    उन्होंने आगे कहा कि अब जनता सबकी  जान चुकी है। हम प्रशासन से सुरक्षा की मांग करते हैं। गौरतलब है कि बीते बुधवार की शाम महनार विधानसभा अंतर्गत हीरानंद उच्च विद्यालय परिसर में जनशक्ति जनता दल के प्रत्याशी जयसिंह राठौड़ के समर्थन में तेजप्रताप यादव सभा को संबोधित करने के लिए गए थे।

    सभा संबोधित करने के बाद लौटने  के क्रम में राजद समर्थकों ने उनके सामने लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी प्रसाद यादव जिंदाबाद और लालटेन छाप जिंदाबाद इत्यादि  नारे लगाए।

    यह भी पढ़ें- Madhepura Election 2025: जीत के लिए जाति की बिसात पर दौड़ रहे मोहरे, मुस्लिम समुदाय में नाराजगी

    यह भी पढ़ें- NDA के चुनावी मुद्दे अब महागठबंधन के मंच पर हो रहे मुखर, क्या है तेजस्वी का नया प्लान?