Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लालू, नीतीश और मोदी के नाम पर वोट देने से नहीं सुधरेगी बिहार की हालत, अपने बच्चों के भविष्य के लिए दें वोट: PK

    By Chandra Bhushan Singh ShashiEdited By: Mohit Tripathi
    Updated: Thu, 11 May 2023 12:39 AM (IST)

    जन सुराज पदयात्रा के 221वें दिन की शुरुआत महनार प्रखंड के गोरिगांव पंचायत से हुई। यात्रा के दौरान लोगों से संवाद करते हुए प्रशांत ने कहा कि जब तक आप अ ...और पढ़ें

    Hero Image
    लालू, नीतीश और मोदी ने नाम पर नहीं, अपने बच्चों की पढ़ाई व रोजगार के लिए दें वोट : प्रशांत

    जागरण संवाददाता, हाजीपुर: जन सुराज पदयात्रा के 221वें दिन की शुरुआत महनार प्रखंड के गोरिगांव पंचायत से हुई। प्रशांत किशोर ने सैकड़ों पदयात्रियों के साथ गोरिगांव पंचायत से पदयात्रा के लिए निकले। यात्रा के दौरान लोगों से संवाद करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि जब तक आप अपनी सरकार नहीं बनाएंगे, अपने बच्चों के लिए खड़े नहीं होंगे तब तक कोई बिहार को नहीं सुधार सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि इस अभियान का नाम है जन सुराज, जिसका मतलब है सुंदर राज। अगर बिहार को गरीबी, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी से आजादी दिलाना चाहते हैं, तो बिहार के सभी लोगों को साथ देना पड़ेगा।

    पीके ने आगे कहा कि अगर आप सोचते हैं कि कोई आकर बिहार को सुधार देगा तो कोई विदेश से आकार बिहार को नहीं सुधार सकता। अगर बिहार को सुधारना चाहते हैं तो बिहार के लोगों को साथ देना पड़ेगा, तभी बिहार सुधरेगा।

    प्रशांत किशोर ने कहा कि जिस चीज के लिए वोट देते हैं वो आपको मिलता है। आपने कभी अपने बच्चों के पढ़ाई के नाम पर वोट दिया है? आपने बच्चों के रोजगार के नाम पर वोट नहीं दिया है, आपने अपनी जमीन और फसल के दाम के लिए वोट नहीं दिया है तो ये आपको मिलेगी कैसे? यह आपको कभी नहीं मिल सकता है। जिस बात के लिए आप बटन दबाते हैं वो आपको मिलेगा।

    शीर्ष नेताओं पर हमला बोलते हुए प्रशांत ने कहा कि आपने लालू, मोदी, नीतीश में से किसी को वोट दिया है। नेताओं के नाम पर वोट देने से बिहार की स्थिति नहीं सुधरेगी, जब तक आप अपने बच्चों की पढ़ाई और रोजगार के नाम पर वोट नहीं देंगे तब तक बिहार की स्थिति नहीं सुधर सकती है।