Vaishali News: धान के भूसे में छिपाकर ले जाई जा रही थी 1798 लीटर अंग्रेजी शराब, पुलिस को मिली सफलता
वैशाली में बराटी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए बिदुपुर बाजार रोड के पास से अंग्रेजी शराब से भरे ट्रक को जब्त किया। इस दौरान पुलिस ने दो झारखंड और चार गया के रहने वाले आधा दर्जन तस्करों को गिरफ्तार किया। ट्रक में धान के भूसे के नीचे 1798.5 लीटर शराब छिपाई गई थी। सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

जागरण संवाददाता, हाजीपुर। पटना मद्य निषेध की गुप्त सूचना के आधार पर बराटी थाना की पुलिस ने एएलटीएफ टीम की मदद से बिदुपुर बाजार रोड पुलिया के निकट से एक ट्रक अंग्रेजी शराब एक स्कॉर्पियो समेत अंतरराज्यीय और अंतरजिला के आधा दर्जन तस्कर को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार किए गए आधा दर्जन व्यक्ति में चार गाड़ी पासिंग करने वाले, जबकि ट्रक का एक चालक और एक खलासी बताया गया। गिरफ्तार किए गए आधा दर्जन तस्कर में दो झारखंड, जबकि चार गया जिले के बताए गए हैं।
पुलिस ने 6 चक्का ट्रक में धान के भूसा में छुपाकर रखा गया 1798.5 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए छह तस्कर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा है।
यह जानकारी एसपी ललित मोहन शर्मा ने दी। उन्होंने कहा मद्य निषेध पटना बिहार के द्वारा बराटी थानाध्यक्ष आशुतोष शुक्ला को सूचना मिली कि एक सफेद रंग का स्कॉर्पियो पासिंग के काम में एक डीसीएम 6 चक्का ट्रक में शराब लेकर बिदुपुर बाजार रोड से महुआ तरफ जाने वाला है।
पुलिस ने सूचना मिलते ही बिदुपुर बाजार रोड पुलिया के पास पहुंचे तो देखा कि दो गाड़ी दक्षिण दिशा की ओर से आ रहा था, तभी साथ के सशस्त्र बल के सहयोग से रोका गया तो स्कॉर्पियो रूक गयी तथा लगभग 50 मीटर पीछे एक ट्रक रूक गई। जिसे दोनों वाहनों को साथ के बल के सहयोग से घेर लिया गया।
स्कॉर्पियो पर सवार चार व्यक्ति बारी-बारी से नाम पता पूछने पर कृष्ण प्रजापति, कुंदन कुमार, अविनाश कुमार, अभिनंदन कुमार अपना नाम बताया। उक्त चारों से ट्रक में क्या है पूछने पर हिचकिचाने लगे तो सख्ती से पूछने पर बताए कि ट्रक में अंग्रेजी शराब है।
जिसका हमलोग पासिंग का काम कर रहे है, तभी बाकि व्यक्ति को अपने अभिरक्षा में लेते हुए ट्रक के ड्राइवर एवं खलासी को पकड़ लिया गया।
गिरफ्तार चालक और खलासी ने अपना नाम मनोज यादव एवं सरवन कुमार बताया। उसके बाद ट्रक की तालाशी ली गई तो ट्रक में धान के भूसा के नीचे इंपीरियल ब्लू 375 एमएल का 111 कार्टून, करीब 999 लीटर, फोर सेल इन पंजाब लिखा हुआ, रॉयल स्टैग 375 एमएल का कुल 87 कार्टून, करीब 783 लीटर, रॉयल स्टैग 750 एमएल का 22 बोतल करीब 16.5 लीटर फोर सेल इन झारखंड लिखा हुआ बरामद किया गया।
बरामद अंग्रेजी शराब कुल 1798.5 लीटर बताया गया। गिरफ्तार तस्कर से गहन पूछताछ के बाद प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।
गिरफ्तार किए गए तस्कर का नाम और पता
- कृष्ण प्रजापति, पिता आदित्य प्रजापति, ग्राम मोहम्मदपुर थाना शेरघाटी जिला गया,
- कुन्दन कुमार, पिता सुरेश शर्मा, ग्राम भागेवार थाना हंटर गंज जिला चतरा झारखण्ड
- अविनाश कुमार, पिता रविन्द्र प्रसाद, ग्राम भागेवार थाना हंटर गंज जिला चतरा झारखंड
- अभिनन्दन कुमार उम्र 30 वर्ष, पिता स्वर्गीय अजय सिंह, ग्राम ढागरी थाना शेरघाटी जिला गया
गिरफ्तार किए गए चालक और खलासी का नाम पता
- मनोज यादव पिता भोला यादय गाम इटरा, थाना मगध इनवरसिटी जिला गया
- श्रवण कुमार पिता लक्षु यादव ग्राम गेंहदी बाग थाना विष्णुपद जिला गया

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।