Bihar Elections: महुआ में भारत-पाकिस्तान का मैच कराएंगे तेज प्रताप, तेजस्वी पर भी बोले
तेज प्रताप यादव ने बिहार चुनाव को लेकर घोषणा की है कि वे महुआ में भारत-पाकिस्तान का क्रिकेट मैच आयोजित करवाएंगे, जिससे युवाओं को प्रोत्साहन मिलेगा। उन्होंने तेजस्वी यादव के कार्यों की सराहना की और कहा कि वे दोनों मिलकर बिहार को आगे बढ़ाएंगे। तेज प्रताप चुनाव की तैयारियों में सक्रिय रूप से लगे हुए हैं और अपने क्षेत्र में लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं।

तेज प्रताप यादव। जागरण आर्काइव
जागरण संवाददाता, हाजीपुर। महुआ से चुनाव जीतने के बाद एक अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम का निर्माण कराएंगे और यहां भारत-पाकिस्तान का मैच कराएंगे। महुआ से जनशक्ति जनता दल के उम्मीदवार तेज प्रताप यादव ने शनिवार को महुआ में मीडिया से बातचीत के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा कि महुआ में उनका कोई मुकाबला नहीं है। उन्होंने कहा कि पहले चुनाव जीतने के बाद यहां मेडिकल कालेज की स्थापना कराई।
तब तेजस्वी को सबसे पहले हम जननायक कहेंगे
महागठबंधन में तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी भी अपने पिता लालू प्रसाद यादव की छाया से बाहर नहीं आ पाए हैं। लोगों का नायक कहे जाने के बारे में पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि जननायक, राम मनोहर लोहिया और कर्पूरी ठाकुर जैसे दिग्गजों से जुड़ा एक विशेषण है। लालू प्रसाद इसमें फिट बैठते हैं लेकिन तेजस्वी यादव ने लालू जी की वजह से यहां तक मुकाम हासिल किया है। जिस दिन वह खुद की पहचान बना लेंगे मैं उन्हें सबसे पहले जननायक कहूंगा। छोटे भाई को आशीर्वाद ही दे सकते हैं। सुदर्शन चक्र तो नहीं चला सकते हैं। मुख्यमंत्री बना और ना बना यह जनता के हाथ में है। जनता मुख्यमंत्री बनती है।
मरना कबूल लेकिन दोबारा राजद में नहीं जाएंगे
चुनाव बाद किसी पार्टी में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह अपने पिता की पार्टी में वापस नहीं लौटेंगे और ना ही किसी दूसरे राजनीतिक दल में जाएंगे। मरना कबूल करेंगे लेकिन दोबारा उसे पार्टी में नहीं जाएंगे। उन्होंने कहा कि महुआ में उनका किसी से कोई मुकाबला नहीं है। इस बार चुनाव जीतने के बाद उन्होंने इंजीनियरिंग कालेज एवं अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम का निर्माण कराएंगे। तेज प्रताप ने कहा कि यहां गांव की स्थिति भी ठीक नहीं है। हम जाते हैं तो लोग कहते हैं कि जब आप थे तब यहां की स्थिति ठीक थी। अभी हम लोग यहां के विधायक से बहुत परेशान चल रहे हैं। महुआ के लोगों से मेरा शुरू से ही प्रेम रहा है।
2015 में चुनाव लड़ने से पहले यहां एक स्टेडियम में मैच हुआ था तो हम आए थे। उस वक्त लगा कि मुझे यहां से चुनाव लड़ना चाहिए। नामांकन के दौरान दादी मां के तस्वीर लेकर पहुंचने के सवाल पर उन्होंने कहा कि दादी मां के आशीर्वाद से हमारे पिता और मां मुख्यमंत्री बने हैं। माता-पिता का आशीर्वाद सर्वोपरि होता है। हमने अपनी दादी को माना और उनकी तस्वीर लेकर के नामांकन में पहुंचे। माता-पिता से बातचीत के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारी बातचीत नहीं हुई है लेकिन आशीर्वाद है।
हम अपनी पार्टी को आगे बढ़ाएंगे। पोस्ट और कुर्सी का लालची आदमी हम नहीं है। एनडीए के सीएम फेस घोषित नहीं किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पब्लिक अब भाजपा और आरएसएस के चक्कर में नहीं पड़ने वाली है। उन लोगों ने देश को लूटा है और बर्बाद करने का काम किया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।