Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar crime: जमीनी रंजिश में बदमाशों ने शख्स को मारी गोली, साथी को भी पीट-पीटकर किया अधमरा

    By Jagran NewsEdited By: Jagran News Network
    Updated: Wed, 06 Sep 2023 04:19 PM (IST)

    वैशाली के हाजीपुर में अज्ञात बदमाशों ने दिनदहाड़े एक शख्स को गोली मार दी. जमीनी रंजिश में बदमाशों ने शख्स पर जानलेवा हमला किया। साथ ही उन्होंने उसके साथी को भी पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। बदमाशों की तालश में भी टीमे लगा दी गई हैं।

    Hero Image
    जमीनी रंजिश में बदमाशों ने शख्स को मारी गोली। (प्रतिकात्मक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, वैशाली हाजीपुर: जिले के सदर थाना क्षेत्र में जमीनी रंजिश में एक व्यक्ति को गोली मार दी गई। क्षेत्र के इस्माईलपुर में बदमाशों के हमले से व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं, एक अन्य व्यक्ति को बदमाशों ने मार-पीटकर कर घायल कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भर्ती कराया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के अनुसार, घायलों की पहचान अभय कुमार और दिनेश कुमार के रूप में हुई है। फायरिंग में अभय को गोली लगी थी। वहीं, दिनेश के साथ भी मारपीट की गई थी। फिलहाल दोनों खतरे से बाहर है। बदमाशों की तलाश की जा रही है।

    ये भी पढ़ेंः ये भी पढ़ेंः व्यक्तिगत रंजिश के कारण सुरक्षा गार्ड की हत्या, हाथ-पैर बांधकर नहर में फेंका शव, जांच में जुटी पुलिस