बलिगांव थाने के एएसआई ने चौकीदार को मारपीट किया जख्मी
संवाद सूत्र, पातेपुर : बलिगांव थाने के एक एएसआई ने एक चौकीदार को मारपीट कर जख्मी कर
संवाद सूत्र, पातेपुर : बलिगांव थाने के एक एएसआई ने एक चौकीदार को मारपीट कर जख्मी कर दिया। इस दौरान थाने पर थोड़ी देर के लिए अफरातफरी मच गई। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने किसी तरह बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया। जख्मी चौकीदार को इलाज के लिए पातेपुर पीएचसी में भर्ती कराया गया। जख्मी चौकीदार ने एएसआई पर गंभीर आरोप लगाया है।
पातेपुर पीएचसी में इलाजरत बलिगांव थाना क्षेत्र की अगरैल पंचायत के हुसेपुर गांव में कार्यरत चौकीदार फकीरा पासवान ने बलिगांव थाने में पदस्थापित एएसआई धनंजय झा पर थाना क्षेत्र के हुसेपुर गांव में एक मामले के वादी से रिश्वत की रकम वसूल कर लाने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है। आरोप है कि मंगलवार की सुबह 11 बजे के आसपास जब वह महुआ डाक पहुंचाने के लिए थाना पर गया था तो एएसआई ने दुबारा वादी के यहां से रुपये मांग कर लाने का दबाव बनाया। जैसे ही चौकीदार फकीरा पासवान ने रुपये मांग कर लाने से इन्कार किया, गुस्से से आगबबूला हुए एएसआई ने उसके ऊपर लात-घूसों की बरसात कर दी। चौकीदार ने आरोप लगाया है कि इस दौरान एएसआई ने उसे जातिसूचक गालियां देते हुए गोली मारने की धमकी भी दी। चौकीदार को पिटता देख थाने पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने बीच-बचाव किया। मामला शांत होने के बाद जख्मी चौकीदार को इलाज के लिए पातेपुर पीएचसी में भर्ती कराया गया।
इस संबंध में पूछे जाने पर बलिगांव के प्रभारी थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने बताया कि मामूली तू-तू, मैं-मैं हुई थी। फिलहाल वे पूरी घटना की जानकारी ले रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।