हाजीपुर के अर्चित बूबना ने जेईई एडवांस में दिल्ली जोन में लाया दूसरा रैंक
कककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककक
वैशाली। हाजीपुर के सुप्रसिद्ध व्यवसायी कृष्ण कुमार बूबना के पौत्र और विशाल कुमार बूबना के पुत्र अर्चित बुबना ने जेईई एडवांस में दिल्ली जोन में द्वितीय स्थान प्राप्त कर न केवल वैशाली जिले का बल्कि बिहार का नाम रोशन किया है। अर्चित दिल्ली स्टेट में प्रथम स्थान और ऑल इंडिया में तीसरा स्थान हासिल किया है। उन्हें 372 में से 335 अंक मिले हैं। अर्चित को रिजल्ट की सूचना सबसे पहले रुड़की आइआइटी के चेयरमैन ने फोन कर दी। उसके बार केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने उन्हें फोन पर बधाई दी।
अमेटी इंटरनेशनल स्कूल पुष्प विहार दिल्ली से 10वीं और 12वीं पास अर्चित दिल्ली या मुम्बई आइआइटी से कंप्यूटर में बीटेक करने की है। उन्होंने अमेटी इंटरनेशनल स्कूल पुष्प विहार दिल्ली से 12वीं की परीक्षा 97 प्रतिशत अंक लाकर पास की थी।
अर्चित जुलाई में होने वाला इजरायल में होने जा रहे अंतरराष्ट्रीय भौतिकी ओलम्पियाड में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। भविष्य में उनकी योजना अमेरिका के एमआइटी से आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस में उच्चतर अध्ययन करने का है। भारत सरकार ने अर्चित को युवा वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना के तरह उच्च शिक्षा के लिए स्कॉलरशिप भी दिया है।
मालूम हो कि अर्चित ने 2018 में वियेतनाम में हुए एशिया फिजिक्स ओलंपियाड में गोल्ड मैडल जीता था। अर्चित का कहना है कि वह आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस में वैज्ञानिक बनकर अपने देश के लिए काम करना चाहता है।
लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।