Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JEE Advanced Result 2019: बिहार का अर्चित बुबना देश भर में बना थर्ड टॉपर, दिल्‍ली जोन में अाया दूसरा स्‍थान

    By Rajesh ThakurEdited By:
    Updated: Sat, 15 Jun 2019 12:57 PM (IST)

    बिहार के हाजीपुर के रहनेवाले अर्चित बुबना ने दिल्‍ली जाेन में सेकंड टॉपर के साथ ही पूरे देश में तीसरा स्‍थान हासिल किया है। इससे बिहार के साथ ही वैशाली जिले का नाम भी रोशन हुआ है।

    JEE Advanced Result 2019: बिहार का अर्चित बुबना देश भर में बना थर्ड टॉपर, दिल्‍ली जोन में अाया दूसरा स्‍थान

    वैशाली, जेएनएन। बिहार के हाजीपुर के सुप्रसिद्ध व्यवसायी कृष्ण कुमार बुबना के पौत्र और विशाल कुमार बुबना के पुत्र अर्चित बुबना ने जेईई एडवांस (JEE Advanced Result 2019) में ऑल इंडिया में तीसरा स्थान हासिल किया है। इतना ही नहीं, ऑल इंडिया में थर्ड टॉपर बनने वाले अर्चित दिल्ली जोन में सेकंड टॉपर बने हैं। अर्चित ने न केवल वैशाली जिले का, बल्कि बिहार का नाम रोशन किया है। अर्चित आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में वैज्ञानिक बनकर अपने देश के लिए काम करना चाहता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अर्चित को 372 में से 335 अंक मिले हैं। अर्चित को रिजल्ट की सूचना सबसे पहले रुड़की आइआइटी के चेयरमैन ने फोन कर दी। उसके बार केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने उन्हें फोन पर बधाई दी। 

    अमेटी इंटरनेशनल स्कूल पुष्प विहार दिल्ली से 10वीं और 12वीं पास अर्चित दिल्ली या मुम्बई आइआइटी से कंप्यूटर में बीटेक करने की है। उन्होंने अमेटी इंटरनेशनल स्कूल पुष्प विहार दिल्ली से 12वीं की परीक्षा 97 प्रतिशत अंक लाकर पास की थी। 

    अर्चित जुलाई में होने वाला इजरायल में होने जा रहे अंतरराष्ट्रीय भौतिकी ओलम्पियाड में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। भविष्य में उनकी योजना अमेरिका के एमआइटी से आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस में उच्चतर अध्ययन करने का है। भारत सरकार ने अर्चित को युवा वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना के तरह उच्च शिक्षा के लिए स्कॉलरशिप भी दी है।  

    मालूम हो कि अर्चित ने 2018 में वियेतनाम में हुए एशिया फिजिक्स ओलंपियाड में गोल्ड मैडल जीता था। अर्चित का कहना है कि वह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में वैज्ञानिक बनकर अपने देश के लिए काम करना चाहता है।

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप