अवध-असम एक्सप्रेस में 2.18 क्विंटल विदेशी पोस्ता, हाजीपुर में RPF ने किया जब्त; कीमत जानकर हैरान रह जाएंगे आप
हाजीपुर में आरपीएफ ने पटना कस्टम विभाग के सहयोग से अवध असम एक्सप्रेस से 2.18 क्विंटल विदेशी पोस्ता(अफीम) बरामद किया जिसकी कीमत 479600 रुपये है। यह पोस्ता दीमापुर से दिल्ली भेजा जा रहा था। पुलिस ने लावारिस सामान जब्त कर लिया है और तस्कर की पहचान करने में जुटी है। मार्च में भी इसी ट्रेन से 4 क्विंटल पोस्ता बरामद हुआ था।

जागरण संवाददाता, हाजीपुर। आरपीएफ ने पटना कस्टम विभाग के सहयोग से अवध असम एक्सप्रेस ट्रेन की एक बोगी से 2.18 क्विंटल विदेशी पोस्ता(अफीम) बरामद किया है। बरामद पोस्ता की कीमत स्थानीय बाजार में करीब 4,79,600 रुपये बताई जा रही है।
बताया जाता है कि पोस्ता दीमापुर से दिल्ली के लिए बुक किया गया था। इस मामले में आरपीएफ बरामद पोस्ता को जब्त करने और ट्रेन बुक करने वाले तस्कर की पहचान कर उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने में जुटी है।
जानकारी के अनुसार, बीते सोमवार को आरपीएफ को कस्टम विभाग, पटना के एक अधिकारी से गुप्त सूचना मिली कि ट्रेन संख्या 15909 अवध असम एक्सप्रेस की एक बोगी में भारी मात्रा में विदेशी पोस्ता की तस्करी की जा रही है। सूचना मिलते ही आरपीएफ प्रभारी थानाध्यक्ष साकेत कुमार के नेतृत्व में कस्टम अधिकारी व आरपीएफ के अन्य जवानों ने ट्रेन के स्टेशन पर पहुंचते ही तलाशी अभियान शुरू कर दिया।
इस दौरान आरपीएफ ने एक बोगी में तीन जूट के बोरे में रखे सामान को बेहद लावारिस हालत में बरामद किया। बरामद सामान की जांच करने पर उसमें विदेशी पोस्ता दाना मिला। जब यात्रियों से बरामद सामान के बारे में पूछताछ की गई तो किसी ने अपना मालिकाना हक नहीं बताया।
इसके बाद पुलिस ने सामान को जब्त कर लिया। आरपीएफ प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि अवध असम ट्रेन की एक बोगी से 2.18 किलोग्राम पोस्ता दाना बरामद किया गया है। इस मामले में साकेत कुमार ने बताया कि तकनीकी जांच से पता चला कि पोस्ता दाना दीमापुर से दिल्ली भेजा जा रहा था। सामान बुक करने वाले का पता लगाया जा रहा है।
गौरतलब है कि मार्च महीने में आरपीएफ ने कस्टम विभाग के अधिकारी के साथ अवध असम एक्सप्रेस की एक बोगी से करीब चार क्विंटल पोस्ता दाना बरामद किया था। बरामद पोस्ता दाना की बाजार में कीमत करीब 6.15 लाख बताई गई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।