वर्चुअल रैली की तैयारी को जदयू की बैठक
शहर के विभिन्न वार्डों में बैठक कर जदयू कार्यकर्ताओं ने सोमवार को होने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निश्चय संवाद वर्चुअल रैली में अधिक से अधिक संख् ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, हाजीपुर :
शहर के विभिन्न वार्डों में बैठक कर जदयू कार्यकर्ताओं ने सोमवार को होने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निश्चय संवाद वर्चुअल रैली में अधिक से अधिक संख्या में लोगों को जुड़ने की अपील की। इस दौरान पार्टी नेताओं ने लोगों से राज्य सरकार के पिछले पंद्रह वर्षों के किए गए विकास कार्यों एवं कल्याणकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बिहार के विकास का मसीहा बताया।
नगर के वार्ड नंबर 27 वीरकुंवर सिंह कॉलोनी एवं सीढ़ी घाट मुहल्ले में हुई बैठक में किसान प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव राधेश्याम मिर्जापुरी ने कहा कि इस बार का विधानसभा चुनाव पंद्रह साल के विकास और पंद्रह साल के जंगलराज के खिलाफ होगा। विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है, बिहार की जनता उसे पहले ही नकार चुकी है। मीडिया सेल प्रभारी विजय कुमार मुन्ना ने कहा कि नीतीश कुमार का काम बोलता है। उन्होंने वर्चुअल रैली में अधिक से अधिक लोगो को जोड़ने की अपील की। बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष चौधरी आप्तमान अभय तथा संचालन नगर प्रभारी सुनील ठाकुर ने किया। वीरकुंवर सिंह कॉलोनी की बैठक में सह मीडिया प्रभारी कुणाल कुमार, वार्ड अध्यक्ष गुड्डु शुक्ला, डॉ नीरज कुमार, करण विजय सिंह तथा सीढ़ी घाट की बैठक में शीला देवी, वंदना रानी सिन्हा, सुनैना देवी, रेखा देवी, अनिता देवी, पिकी देवी, छोटी कुमारी, पुजा कुमारी, वीरेंद्र प्रसाद शर्मा, रंजीत कुमार, देवकुमार शर्मा, मुकेश कुमार आदि शामिल थे। मीडिया सेल जिला सहसंयोजक घुरन राय ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।