Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amrit Bharat: हाजीपुर से गुजरेगी जोगबनी-ईरोड अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन, डीडीयू-प्रयागराज में भी स्टॉपेज

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 08:45 PM (IST)

    यात्रियों की सुविधा के लिए जोगबनी और ईरोड के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस का परिचालन शुरू हो रहा है। प्रधानमंत्री ने 15 सितंबर को इसे हरी झंडी दिखाई थी। इस ट्रेन में कई आधुनिक सुविधाएं हैं। यह ईरोड से प्रत्येक गुरुवार और जोगबनी से प्रत्येक रविवार को चलेगी। ट्रेन हाजीपुर सहित कई स्टेशनों पर रुकेगी।

    Hero Image
    हाजीपुर से होकर गुजरेगी जोगबनी और ईरोड अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन

    जागरण संवाददाता, हाजीपुर। यात्रियों की सुविधा के लिए फारबिसगंज-पूर्णिया-कटिहार-बरौनी-शाहपुर पटोरी-हाजीपुर-पाटलिपुत्र-डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-जबलपुर-नागपुर-पेरम्बूर-काटपाड़ी के रास्ते जोगबनी और ईरोड के मध्य अत्याधुनिक एवं विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त अमृत भारत एक्सप्रेस का परिचालन प्रारंभ किया जा रहा है।

    इसका शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते 15 सितंबर को 06602 जोगबनी-ईरोड अमृत भारत उद्घाटन स्पेशल को हरी झंडी दिखाकर किया था।

    यह गैर-वातानुकूलित श्रेणी की प्रीमियम ट्रेन है, जिसमें मोबाइल चार्जिंग पोर्ट, आरामदायक सफर के लिए एयर स्प्रिंग बाडी, रेडियम फ्लोर स्ट्रिप्स, स्वच्छ दिव्यांगजन-अनुकूल प्रसाधन, सुरक्षा के लिए फायर डिटेक्शन, टाक-बैक यूनिट, आधुनिक प्रकाश व्यवस्था सहित उन्नत यात्रा सुविधाएं उपलब्ध हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाड़ी संख्या 16601/16602 जोगबनी-ईरोड अमृत भारत एक्सप्रेस का नियमित परिचालन ईरोड से 25 सितंबर से तथा जोगबनी से 28 सितंबर से प्रारंभ किया जा रहा है। यह ट्रेन ईरोड से प्रत्येक गुरुवार तथा जोगबनी से प्रत्येक रविवार चलेगी।

    ट्रेन की टाइमिंग और रूट

    25 सितंबर से प्रत्येक गुरुवार को गाड़ी संख्या 16601 ईरोड-जोगबनी अमृत भारत एक्सप्रेस ईरोड से सुबह 08:10 बजे चलकर 11:55 बजे काटपाड़ी, 13:45 बजे पेरम्बूर सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए शनिवार को 05:35 बजे डीडीयू, 09:30 बजे पाटलिपुत्र, 10:25 बजे हाजीपुर, 12:10 बजे बरौनी, 16:05 बजे कटिहार, 16:40 बजे पूर्णिया, 17:13 बजे अररिया कोर्ट, 17:50 बजे फारबिसगंज रुकते हुए 19:00 बजे जोगबनी पहुंचेगी।

    इसी तरह 28 सितंबर से प्रत्येक रविवार को गाड़ी संख्या 16602 जोगबनी-ईरोड अमृत भारत एक्सप्रेस जोगबनी से 15:15 बजे चलकर 15:33 बजे फारबिसगंज, 16:03 बजे अररिया कोर्ट, 16:35 बजे पूर्णिया, 17:40 बजे कटिहार, 21:30 बजे बरौनी, 23:45 बजे हाजीपुर, सोमवार को 00:50 बजे पाटलिपुत्र, 05:15 बजे डीडीयू सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए बुधवार को 07:20 बजे ईरोड पहुंचेगी।