Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनपुर रेलमंडल में सात महीने बाद फिर से दूध की ढुलाई आरंभ

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 22 Jan 2022 11:25 PM (IST)

    सोनपुर रेल मंडल ने लगभग सात महीने के अंतराल के बाद फिर से दूध की ढुलाई आरंभ कर दिया है। यह जानकारी देते हुए डीआरएम नीलमणि के मार्गदर्शन एवं वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक चंद्रशेखर प्रसाद के सतत मानिटरिग से मंडल पर अधिकाधिक पारंपरिक एवं गैर पारंपरिक माल लदान को आकर्षित करने के लिए रेल मंत्रालय की मुहिम हंगरी फार कार्गो के तहत माल ढुलाई कारोबार बढ़ाने एवं तीव्रगामी संरक्षित यातायात सुनिश्चित किया जा रहा है।

    Hero Image
    सोनपुर रेलमंडल में सात महीने बाद फिर से दूध की ढुलाई आरंभ

    संवाद सहयोगी, सोनपुर : सोनपुर रेल मंडल ने लगभग सात महीने के अंतराल के बाद फिर से दूध की ढुलाई आरंभ कर दिया है। यह जानकारी देते हुए डीआरएम नीलमणि के मार्गदर्शन एवं वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक चंद्रशेखर प्रसाद के सतत मानिटरिग से मंडल पर अधिकाधिक पारंपरिक एवं गैर पारंपरिक माल लदान को आकर्षित करने के लिए रेल मंत्रालय की मुहिम हंगरी फार कार्गो के तहत माल ढुलाई कारोबार बढ़ाने एवं तीव्रगामी संरक्षित यातायात सुनिश्चित किया जा रहा है। इसी के परिणामस्वरूप सोनपुर मंडल के बरौनी जंक्शन से सात महीने के लंबे अंतराल के बाद दो गंतव्य कामाख्या स्टेशन एवं टाटानगर स्टेशन के लिए दूध की ढुलाई फिर से शुरू की गई है। मालूम हो कि बरौनी डेयरी अंतर्गत सेवित क्षेत्रों में बाढ़ ने पशुधन और हरे चारागाहों को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया था। जिससे दूध उत्पादन और आपूर्ति में भारी कमी आई थी। इस कारण से डेयरी ने दूध की ढुलाई बंद कर दी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीआरएम की ओर से बताया गया है कि सोनपुर मंडल के लगातार प्रयासों से दूध की ढुलाई 21 जनवरी से फिर से शुरू की गई है। इसके तहत ट्रेन संख्या 12506 में 460 क्विटल कामाख्या के लिए तथा गाड़ी संख्या 18182 में 412 क्विटल दूध टाटा नगर के लिए बरौनी जंक्शन से भेजी गई। इस माह के अंत तक हटिया के लिए भी ढुलाई शुरू की जाएगी। रेलवे की ओर से यह सुविधा प्रत्येक सप्ताह बरौनी जंक्शन से कामाख्या स्टेशन तक तीन दिन सोमवार, गुरुवार एवं शनिवार, टाटानगर स्टेशन के लिए चार दिन रविवार, बुधवार, गुरुवार एवं शनिवार तथा हटिया स्टेशन के लिए तीन दिन सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार निर्धारित की गई है। जिससे मासिक आधार पर रेलवे को 22.75 लाख का अनुमानित राजस्व प्राप्त होगा।