Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किन्नर कैलाश यात्रा में हादसा... वैशाली के युवक की मौत, स्वजनों में कोहराम

    हिमाचल प्रदेश के किन्नर कैलाश यात्रा के दौरान लैंडस्लाइड हादसे में मौत हो गई। मृतक करीब 30 वर्षीय गौरव चौधरी डभैच्छ गांव निवासी स्व. दिलीप चौधरी का पुत्र था। वह उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में रहकर टाटा कंसल्टेंसी में कार्यरत था। वहीं से वह किन्नर कैलाश दर्शन के लिए रवाना हुआ था। इस घटना के बाद स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

    By Ahtesham Pappu Edited By: Radha Krishna Updated: Wed, 20 Aug 2025 04:59 PM (IST)
    Hero Image
    किन्नर कैलाश यात्रा में पातेपुर के युवक की मौत

    संवाद सूत्र, पातेपुर(वैशाली)। तिसिऔता थाना क्षेत्र के डभैच्छ गांव के एक युवक की हिमाचल प्रदेश के किन्नर कैलाश यात्रा के दौरान लैंडस्लाइड हादसे में मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही स्वजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर स्वजन हवाई मार्ग से हिमाचल रवाना हो गए हैं। मृतक करीब 30 वर्षीय गौरव चौधरी डभैच्छ गांव निवासी स्व. दिलीप चौधरी का पुत्र था। वह उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में रहकर टाटा कंसल्टेंसी में कार्यरत था। वहीं से वह किन्नर कैलाश दर्शन के लिए रवाना हुआ था। इस घटना के बाद स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतक के चचेरे भाई अभय कुमार ने बताया कि 16 अगस्त की शाम गौरव गाजियाबाद स्थित आदित्य वर्ल्ड सिटी, टावर नंबर-सी, रूम नंबर-204 से यात्रा पर निकला था। दिल्ली से हिमाचल पहुंचने के बाद वह यात्रा दल में शामिल हो गया। बीते सोमवार को खराब मौसम और भारी बारिश के बीच पहाड़ से गिरे एक बड़े पत्थर की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई। हादसे में पांच लोगों की मौत की जानकारी मिली है। हादसे के बाद स्थानीय प्रशासन ने 30 अगस्त तक चलने वाली यात्रा को 11 दिन पहले ही रद्द कर दिया है।

    अगले वर्ष मार्च महीने में होने वाली थी शादी

    स्वजनों के अनुसार गौरव की शादी अगले वर्ष मार्च महीने में होनी थी। शादी की कई रस्में भी पूरी की जा चुकी थीं। स्वजन उसकी शादी की तैयारी में जुटे थे। इसी बीच हिमाचल प्रदेश में किन्नर कैलाश यात्रा के दौरान लैंड स्लाइड में उसकी मौत की दुखद खबर स्वजनों को मिली। गौरव दो भाइयों में छोटा था। बड़ा भाई गौतम आनंद बीएचयू में प्रोफेसर हैं। गांव में लोग शव का इंतजार कर रहे हैं। वहीं इस घटना के बाद स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।