Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेटी के ससुराल श्राद्ध क्रम जा रही महिला हादसे का शिकार, ट्रेन से कटने से मौत

    Updated: Sat, 28 Jun 2025 04:39 PM (IST)

    बेटी के ददिया सास के श्राद्ध क्रम में भाग लेने जा रही एक महिला की मौत ट्रेन से कट जाने के कारण हो गई । महिला की मौत की खबर एव उसकी शव घर पहुंचते ही घर में कोहराम मच गया ।‌सूचना पर काफी संख्या में आसपास के लोगों की भीड़ भी जुट गई।

    Hero Image
    वेटी के ससुराल श्राद्ध क्रम में भाग लेने जा रही महिला की ट्रेन से कट जाने से मौत

    संवाद सहयोगी जागरण महुआ । बेटी के ददिया सास के श्राद्ध क्रम में भाग लेने जा रही एक महिला की मौत ट्रेन से कट जाने के कारण हो गई । महिला की मौत की खबर एव उसकी शव घर पहुंचते ही घर में कोहराम मच गया ।‌महिला की मौत की सूचना पर काफी संख्या में आसपास के लोगों की भीड़ भी जुट गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार महुआ प्रखंड क्षेत्र के हसनपुर ओस्ती स्ती पंचायत के वार्ड संख्या 12 हरपुर ओस्ती गांव निवासी देवेंद्र पंडित की 45 वर्षीय पत्नी धनवंती देवी अपनी बेटी के यहां उसके ददिया सांस की आयोजित श्रद्धा क्रम में भाग लेने के लिए बिठौली भगवानपुर जा रही थी ।

    इसी क्रम में शनिवार की सुबह बिठौली भगवानपुर रेलवे पटरी पार करने के दौरान अचानक ट्रेन आ जाने से ट्रेन की चपेट में धनवंती देवी आ गई तथा ट्रेन से कट जाने के कारण उसकी मौत हो गई । घटना की सूचना जैसे ही उसके घर वालों को मिली यहां कोहराम मच गया । स्थानीय लोग वहां पहुंच गए वहीं पुलिस ने कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद महिला का शव परिवार वालों को सौंप दिया ।

    धनवंती देवी का शव हरपुर ओस्ती पहुंचते ही यहां पर लोगों की भीड़ जुट गई वहीं उसके परिवार के सदस्यों का रोते-रोते हाल बुरा है । धनवंती देवी के तीन बच्चे हैं । घटना की सूचना मिलते ही पंचायत के विपिन कुमार राय , संजय कुमार , विनोद चौधरी, अनिल चौधरी, सतीष महतो सहित काफी संख्या में लोग जुट गए स्थानीय लोगों ने मृतक के परिजनों को सांत्वना दिया।