Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बलिगांव थाने के हसनसराय गांव के निकट से एक ट्रक अंग्रेजी शराब बरामद

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 26 Apr 2022 11:32 PM (IST)

    संवाद सूत्र पातेपुर (वैशाली) पातेपुर के बलिगांव थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छ

    Hero Image
    बलिगांव थाने के हसनसराय गांव के निकट से एक ट्रक अंग्रेजी शराब बरामद

    संवाद सूत्र, पातेपुर (वैशाली) :

    पातेपुर के बलिगांव थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एनएच-28 पर हसनसराय गांव के निकट से एक ट्रक अंग्रेजी शराब के साथ तीन धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। पुलिस के स्तर पर बरामद किए गए बरामद शराब की कीमत लगभग पचास लाख रुपये बताई जा रही है। गिरफ्तार किए गए आरोपितों से पुलिस टीम गहन पूछताछ कर रही है। इधर, एक ट्रक शराब बरामदगी की सूचना मिलते ही महुआ डीएसपी पूनम केसरी भी खुद मौके पर पहुंच गई। डीएसपी ने पकड़े गए आरोपितों से गहन पूछताछ की। सरगना की गिरफ्तारी को लेकर डीएसपी ने बलिगांव थाना की पुलिस को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिली जानकारी के अनुसार बलिगांव पुलिस को गुप्त सूचना मिली की थाना क्षेत्र के एनएच-28 हसनसराय गांव में विदेशी शराब की बड़ी खेप उतरने वाली है। मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने अपना जाल बिछा कर उक्त जगहों की नाकेबंदी शुरू की। धंधेबाजों को पुलिस की इस चाल की भनक तक नहीं लगी। धंधेबाज एनएच-28 हसनसराय गांव के निकट शराब की बड़ी खेप का जब तक डिलेवरी कर पाते तब तक बलिगांव थाना की पुलिस थानाध्यक्ष छोटेलाल पटवारी के नेतृत्व में दबिश बनाकर उक्त स्थान को चारों ओर से घेर लिया।

    मौके पर बलिगांव थाना की पुलिस के स्तर पर की गई छापेमारी में एक दस चक्का ट्रक पर लदा भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब पुलिस ने बरामद किया। वहीं मौके से तीन शराब धंधेबाजों को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम गिरफ्तार किए गए धंधेबाजों से पूछताछ कर रही है। बलिगांव थाना की पुलिस टीम मामले की छानबीन कर रही है। पूछताछ के आधार पर सरगना की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी में पुलिस टीम जुट गई है। इस मामले में बलिगांव थाने में उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।