सोनपुर मेला में ड्यूटी में तैनात हवलदार की हार्ट अटैक से मौत, रात को ड्यूटी कर सही-सलामत लौटे थे घर; परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला में उत्पाद विभाग के प्रदर्शनी की ड्यूटी में तैनात हवलदार के हार्ट अटैक से मौत हो गई। वह कल रात को ड्यूटी करने के बाद करीब नौ बजे घर लौटे थे। अचानक सुबह चार बजे उनकी तबीयत बिगड़ गई। उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
जागरण संवाददाता हाजीपुर। विश्व विख्यात हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला में उत्पाद विभाग के प्रदर्शनी की ड्यूटी में तैनात हवलदार के हार्ट अटैक से मौत हो गई। मृतक सारण जिला के शाहपुर दियारा निवासी मुंशीलाल राय के 53 वर्षीय पुत्र सुभाष कुमार यादव थे।
मंगलवार तड़के बिगड़ी तबीयत
बताया जाता है कि सुभाष कुमार यादव सोनपुर मेला में उत्पाद विभाग के द्वारा लगाए गए प्रदर्शनी में उनकी ड्यूटी लगाई गई थी। बीते रात्रि ड्यूटी करने के पश्चात करीब 9:00 बजे सोनपुर मेला से वह अपने घर चले गए थे।
मंगलवार की सुबह करीब चार बजे उनके अचानक तबीयत खराब हुआ घर के लोगों ने आनन-फानन में सोनपुर अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया।
डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया। सुभाष कुमार यादव को परिवार वालों ने सदर अस्पताल लाया। सदर अस्पताल में डॉक्टर ने जांच के बाद उन्हें मृत्य घोषित कर दिया।
सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के निकट जुटे मृतक के स्वजन।
अचानक से होने लगी थी बेचैनी
घटना के बाद मृतक के स्वजन का रोते-रोते बुरा हाल है। घटना की जानकारी मिलते ही विभाग के कई साथी एवं उनके सगे संबंधी सदर अस्पताल पहुंचे। मृतक के तीन पुत्र है।
घटना के संबंध में मृतक के पुत्र ने बताया कि आज सुबह करीब 4:00 बजे अचानक बेचैनी होने लगी। इलाज के लिए सोनपुर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टर ने वहां पर प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया।
सरदार पटेल भवन में तैनात थे सुभाष
सदर अस्पताल में डॉक्टर ने जांच के बाद मृत्य घोषित कर दिया। सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराया गया। उन्होंने बताया कि सोनपुर मेला में उत्पाद विभाग द्वारा लगाए गए प्रदर्शनी पर ड्यूटी लगाई गई थी। हमारे पिता फिलहाल सरदार पटेल भवन में तैनात थे।
इस संबंध में सोनपुर थाना अध्यक्ष राजनंदन ने बताया कि सोनपुर मेला में उत्पाद विभाग के प्रदर्शनी ड्यूटी में तैनात एक हवलदार की मौत हो गई है। हवलदार सुभाष कुमार यादव सरदार पटेल भवन पटना में तैनात थे। अग्रतर कारवाई की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।