वैशाली में 40 लाख की 332 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद
संवाद सहयोगी महुआ (वैशाली) पुलिस ने होम डिलीवरी के लिए ट्रक से उतारी जा रही अंग्रेज
संवाद सहयोगी, महुआ (वैशाली):
पुलिस ने होम डिलीवरी के लिए ट्रक से उतारी जा रही अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप बरामद की है। महुआ थाना क्षेत्र के जलालपुर गंगटी पंचायत के जमुनिया चंवर स्थित पोखर के निकट से से ट्रक एवं पिकअप वैन को जब्त किया गया है। पुलिस की भनक लगते ही अंधेरे का फायदा उठाकर धंधेबाज भाग निकले। बरामद शराब की कीमत 40 लाख आंकी गई है।
एसपी के निर्देश पर अभियान के तहत दो दिन पहले महुआ में राजस्थान के ट्रक से 35 लाख रुपये मूल्य की 326 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गई थी।
मंगलवार की रात महुआ थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष अजीत श्रीवास्तव को सूचना मिली कि जमुनिया चंवर के निकट अंग्रेजी शराब एक ट्रक से उतारी जा रही है। छापेमारी की गई। पुलिस को आते देख धंधेबाज भाग निकले। पुलिस ने ट्रक से 332 कार्टन में 3200 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई। एक पिकअप वैन को भी जब्त किया गया है। पिछले 48 घंटे के दौरान महुआ थाना की पुलिस टीम को यह दूसरी बड़ी सफलता मिली है।
बिदुपुर में टेंपो से 60 लीटर देसी शराब बरामद, चालक गिरफ्तार
संवाद सूत्र, बिदुपुर :
सरकार की लाख सख्ती के बावजूद बिदुपुर में शराब का कारोबार जारी है। कारोबारियों में इसको लेकर पुलिस का खौफ नहीं है। बिदुपुर थाना परिसर के सामने टेंपो में लाद कर ले जाई जा रही लगभग 60 लीटर देसी शराब पुलिस ने जब्त की है। पुलिस ने कारोबारी सह चालक को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडेय ने बताया कि थाना के पास से अहले सुबह गुजरते एक टेंपो को संदेह के आधार पर रोक कर चेक किया गया तो उसमें छिपा कर ले जाए जा रहे 60 लीटर देसी शराब जब्त की गई। साथ ही चालक सह ड्राइवर पटना सीटी के राजू कुमार, पिता शिवचंद्र साह को गिरफ्तार किया गया। वहीं, पुलिस ने खालसा घाट रोड से बिना चालान के एक बालू लदे ट्रक को जब्त किया है। साथ ही तिसीऔता थाना क्षेत्र के डभैच निवासी देवेंद्र राय नामक ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार को जेल भेज दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।