सुशील बनें अखिल भारतीय रेल सुरक्षा बल एसोसिएशन के अध्यक्ष
वैशाली। अखिल भारतीय रेल सुरक्षा बल एसोसिएशन पूर्व मध्य रेलवे का चुनाव दानापुर के एनसी घोष सामुदायिक ...और पढ़ें

वैशाली। अखिल भारतीय रेल सुरक्षा बल एसोसिएशन पूर्व मध्य रेलवे का चुनाव दानापुर के एनसी घोष सामुदायिक भवन में संपन्न हुआ। चुनाव के पर्यवेक्षक के रूप में अखिल भारतीय आरपीएफ एसोसिएशन नई दिल्ली के यूएस झा, एनई रेलवे के महामंत्री विजय कुमार तिवारी, आरपीएसएफ के महामंत्री सीताराम, कार्यकारी अध्यक्ष चौधरी धर्मवीर ¨सह, एनसीआर इलाहाबाद रेल डिवीजन के मंडलमंत्री आदि उपस्थित थे। चुनाव पर्यवेक्षक के देखरेख में गहमागहमी भरे माहौल में चुनाव संपन्न हुआ है।
वो¨टग के माध्यम से हुए चुनाव में गड़हरा में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर सुशील कुमार अध्यक्ष एवं सोनपुर के डीआई संजय ¨सह को सर्वसम्मति से जोनल सचिव चुना गया। वहीं सोनपुर के डीआई सुजीत कुमार ¨सह को कार्यकारी अध्यक्ष, हाजीपुर के एएसआई सकलदेव ¨सह को उपाध्यक्ष, रमेश ¨सह को महामंत्री, दानापुर के ओपी चौधरी संयुक्त मंत्री, मुगलसराय के एएसआई अमरनाथ को सहायक मंत्री, दिनेश कुमार को कोषाध्यक्ष, समस्तीपुर के रंजीत कुमार को कार्यालय सचिव, पटना के एलके ¨सह को उपाध्यक्ष तथा उदयशंकर ओझा को संगठन मंत्री चुना गया है। जबकि सोनपुर मंडल के डीके ¨सह, रत्नेश कुमार, सुजीत मिश्रा, समस्तीपुर मंडल के हरिनारायण चौधरी, नंद किशोर ¨सह, दानापुर मंडल के प्रभाकर कुमार, मिथिलेश कुमार, शैलेंद्र कुमार ओझा, शैलेंद्र कुमार ¨सह, हाजीपुर मुख्यालय के संतोष कुमार ¨सह, मुगलसराय मंडल के एमएम यादव, धनंजय कुमार, संतोष कुमार चौहान, अविनाश कुमार झा एवं धनबाद मंडल के यूसी राम, शिवजी पांडेय, अर्जुन ¨सह, विजयशंकर एवं अशोक कुमार ¨सह को कार्यकारिणी का सदस्य चुना गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।