Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनपुर में गंडक नदी में डूबने से किशोर की मौत

    By Edited By:
    Updated: Tue, 09 Jun 2015 10:14 PM (IST)

    संवाद सहयोगी, सोनपुर सोनपुर प्रखंड के कल्याणपुर में गंडक नदी में स्नान करने के दौरान एक किशोर की ड

    संवाद सहयोगी, सोनपुर

    सोनपुर प्रखंड के कल्याणपुर में गंडक नदी में स्नान करने के दौरान एक किशोर की डूबकर मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया। मृतक बालक स्थानीय विजय राय का 12 वर्षीय पुत्र बताया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विजय राय के यहां शादी के उपरांत सोमवार को वर-वधु स्वागत समारोह आयोजित था। मंगलवार की सुबह इस घटना के बाद न केवल उसके परिवार में बल्कि पूरे गांव में मातम छा गया। वहां पहुंचे सोनपुर के पूर्व विधायक प्रो. रामानुज प्रसाद ने तत्क्षण इस घटना की सूचना स्थानीय प्रशासन से लेकर सारण के डीएम व एसपी को भी दी। पूर्व विधायक प्रो. प्रसाद ने शव को ढूंढ़ने के लिए अविलंब यहां गोताखोर भेजने की मांग की। काफी प्रयास के बाद भी शव नहीं ढूंढा जा सका। गंडक नदी में अचानक जलस्तर में वृद्धि हो जाने से लोगों को शव ढूंढने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। हर-संभव प्रयास किए जाने के बाद भी समाचार प्रेषण तक शव नहीं ढूंढा जा सका था।