स्काउट-गाइड ने दी डीईओ को विदाई
संवाद सूत्र, हाजीपुर 'विदा क्या करें हम भरे-भरे नयन से, हृदय रो रहा है आपके गमन से'..। इन्हीं गीतो ...और पढ़ें

संवाद सूत्र, हाजीपुर
'विदा क्या करें हम भरे-भरे नयन से, हृदय रो रहा है आपके गमन से'..। इन्हीं गीतों के साथ स्काउट-गाइड के छात्राओं ने पूर्व जिला शिक्षा पदाधिकारी शशिभूषण राय को भावभीनी विदाई दी।
हाजीपुर स्काउट गाइड भवन में मंगलवार को भारत स्काउट एवं गाइड के तत्वाधान में समारोह आयोजित कर पूर्व जिला शिक्षा पदाधिकारी शशिभूषण राय को विदाई दी गयी। वहीं नये जिला शिक्षा पदाधिकारी नयन रंजन वर्मा का स्वागत किया गया। इस मौके पर स्काउट गाइड के कैडेटों ने पूर्व जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री राय को स्मृति चिन्ह भेंट किया। वहीं नये जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री वर्मा का स्वागत गार्ड आफ आनर से किया। इस मौके पर पूर्व जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री राय ने जिले में स्काउट गाइड के क्रियाकलापों की प्रशंसा की एवं नये पदाधिकारी को इस क्रियाशीलन को आगे बढ़ाने हेतु अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिये। साथ ही पूर्व डीईओ को कैडेटों ने पूरे सम्मान के साथ विदाई दी। गाइड छात्राओं ने विदाई गान 'विदा क्या करें हम भरे-भरे नयन से, हृदय रो रहा है आपके गमन से' गाकर पूरे वातावरण को गमगीन कर दिया। इस मौके पर नये डीईओं ने कहा कि स्काउटिंग-गाइडिंग के माध्यम से बच्चे अनुशासित होते हैं। उन्होने जिले के विद्यालयों में स्काउटिंग-गाइडिंग क्रियाशील नियमित रूप से संचालित करने पर जोर दिया। छात्र-छात्राओं से उन्होने अपने माता-पिता, बड़ों एवं गुरूजनों को आदर देने की सलाह दी। जिससे उनमें नैतिकता का विकास हो और वे एक अच्छे मानव बन सके। गाइड छात्रा अनुप्रिया, कृतिका, प्रीति एवं सपना आदि छात्राओं ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिये। कार्यक्रम का संचालन जिला संगठन आयुक्त ऋतुराज ने किया। साथ ही स्वागत भाषण जिला सचिव विष्णुकांत झा ने किया। कोषाध्यक्ष श्याम किशोर ठाकुर ने दोनों पदाधिकारियों को स्कार्फ एवं पुष्प गुच्छ प्रदान कर स्वागत किया। वहीं सहायक सचिव सुजीत कुमार ने दोनों पदाधिकारियों को स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। इस मौके पर चांदपुरा उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक राधारमण, जीए इंटर विद्यालय के प्राचार्य गिरीश चंद्र मिश्र, सहायक शिक्षक अखिलेश झा, स्काउट शिक्षक अभिषेक रंजन, भूषण भक्त, डा. केकी कृष्ण, प्रभात कुमार पंकज, प्रह्लाद कुमार, जितेश कुमार, खुशबू कुमारी एवं नम्रता झा आदि मौजूद थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।