Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Teacher News: बिहार के इस जिले में 110 शिक्षकों पर एक्शन, शिक्षा विभाग के साथ कर रहे थे चालाकी

    हाजीपुर में जिला शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों में देर से पहुंचने वाले 110 शिक्षकों पर सख्त कार्रवाई की है। जिला शिक्षा पदाधिकारी वीरेंद्र नारायण ने इन शिक्षकों का एक दिन का वेतन रोक दिया है। ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर देरी से उपस्थिति दर्ज होने के कारण उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है। संतोषजनक जवाब न मिलने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

    By Ravi Shankar Shukla Edited By: Piyush Pandey Updated: Fri, 18 Apr 2025 03:10 PM (IST)
    Hero Image
    खबर की प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, हाजीपुर।  जिले के सरकारी विद्यालयों में विलंब से पहुंचने वाले शिक्षकों की अब खैर नहीं है। जिला शिक्षा विभाग इसके लिए कड़ा रुख अख्तियार किया है।

    जिला शिक्षा पदाधिकारी वीरेंद्र नारायण ने गुरुवार को स्कूल लेट पहुंचने वाले 110 शिक्षकों पर कार्रवाई करते हुए इनका एक दिन का वेतन स्थगित किया है।

    डीईओ ने विभागीय ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर विलंब से दर्ज उपस्थिति के आधार पर पत्र जारी कर सभी 110 शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा है।

    हाजीपुर, भगवानपुर एवं जंदाहा प्रखंड में 13, देसरी, पटेढ़ी बेलसर एवं वैशाली में 05, चेहराकलां एवं महुआ में 4, गोरौल, पातेपुर एवं लालगंज में 2, महनार एवं राजापाकर में 6, सहदेई बुजुर्ग में 3, राघोपुर में 16, बिदुपुर में 11 शिक्षक शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मालूम हो कि राज्य के सभी सरकारी विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को तकनीकी आधारित ई-शिक्षा कोष मोबाइल एप पर प्रतिदिन उपस्थिति दर्ज करना होता है। भीषण गर्मी की वजह से विभागीय निर्देश पर विद्यालय प्रातः काल 6.30 से संचालित किया जा रहा है।

    डीईओ ने कहा है कि संतोषजनक स्पष्टीकरण प्राप्त नहीं होने की स्थिति में इन सब के विरुद्ध विभागीय एवं अनुशासनिक कार्रवाई प्रारंभ की जाएगी।

    यह भी पढ़ें-

    Bihar Teacher Transfer: बिहार में शिक्षा विभाग का अहम फैसला, 7351 महिला शिक्षकों का ट्रांसफर

    Bihar: पटना हाई कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला, प्राथमिक शिक्षकों को ट्रेनिंग के हिसाब से मिलेगी सैलरी